भिवंडी। ग्लोबल शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने हेतु पहला राष्ट्रीय स्तर कराटे स्पर्धा भिवंडी में संपन्न हुआ।
बतादें कि भिवंडी के कामतघर स्थित भवानाऋषि मंगल हॉल के प्रांगण में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्लोबल शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन महाराष्ट्र द्वारा स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमे हैदराबाद,मुंबई,ठाणे,डोंबिवली,भिवंडी के लगभग 150 खिलाड़ियों ने सहभागी होकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया और उन्हें प्रोत्साहित किया गया। उक्त स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करनेवाली टीम में प्रथम रॉयल इंटरनेशनल स्कूल डोंबिवली,दूसरे स्थान पर काकातिया स्कुल भिवंडी तथा तीसरे स्थान पर ओसवाल स्कुल रही। उक्त् स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रुपेश म्हात्रे,पुलिस निरीक्षक दिनेश कटके,कामरेड विजय कांबले, रामदेवी बोदूला आदि कई मान्यवर उपस्थित थे ।स्पर्धा को सफल बनाने हेतु माधव बिरेवार,भूमि माधव बिरेवार,हरिस तुम्मा महेश हनुमदला व इनकी टीम ने अथक प्रयास किया।
बतादें कि भिवंडी के कामतघर स्थित भवानाऋषि मंगल हॉल के प्रांगण में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्लोबल शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन महाराष्ट्र द्वारा स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमे हैदराबाद,मुंबई,ठाणे,डोंबिवली,भिवंडी के लगभग 150 खिलाड़ियों ने सहभागी होकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया और उन्हें प्रोत्साहित किया गया। उक्त स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करनेवाली टीम में प्रथम रॉयल इंटरनेशनल स्कूल डोंबिवली,दूसरे स्थान पर काकातिया स्कुल भिवंडी तथा तीसरे स्थान पर ओसवाल स्कुल रही। उक्त् स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रुपेश म्हात्रे,पुलिस निरीक्षक दिनेश कटके,कामरेड विजय कांबले, रामदेवी बोदूला आदि कई मान्यवर उपस्थित थे ।स्पर्धा को सफल बनाने हेतु माधव बिरेवार,भूमि माधव बिरेवार,हरिस तुम्मा महेश हनुमदला व इनकी टीम ने अथक प्रयास किया।
Post a Comment
Blogger Facebook