Ads (728x90)

-एक लाख वसूल कर छोड़ दिया गया ट्रैक्टर

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले के मड़िहान क्षेत्राधिकारी शशिकांत पांडेय द्वारा एक ट्रैक्टर से एक लाख जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी को सूचना मिली कि जंगल के रास्ते खनन माफिया ट्रैक्टर पर बालू लाद रहे हैं। इसी बीच दलबल के साथ वह जंगल में जा पहुंचे और ट्रैक्टर का इंतजार करते रहे। ज्यों ही ट्रैक्टर रोड पर आया वन क्षेत्राधिकारी और वन दारोगा रमेश चंद्र पांडेय द्वारा ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद ट्रैक्टर को क्षेत्रीय कार्यालय ले जाया गया और एक लाख वसूल कर छोड़ दिया गया। वहीं इस कार्रवाई से क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप है।

Post a Comment

Blogger