भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। नव वर्ष के उपलक्ष्य में वनमाली सेवा संस्था व स्वि्विट्जरलैंड स्थित से आने वाले परदेशी अतिथि के माध्यम से भिवंडी के आदिवासी बस्ती के पेंढरीपाडा स्थित स्कूल विद्दा्यार्थियों को लेखन सामग्री का वितरण किया गया। वनमाली संस्था की अध्यक्षा वैशाली पाटिल ने स्विि्विट्जरलैंड से आए लादेना,एनेस एवं इरिका इन सामाजिक कार्य करने वाले परदेशी अतिथियों को साथ भिवंडी के पेंढरीपाडा नामक आदिवासी बस्ती के जििला परिषद स्कूल में नव वर्ष के उपलक्ष्य में ५२ विद्दार्थियों को लेखन सामग्री का वितरण किया। तथा योग साधना आदि की जानकारी दी। इसी प्रकार विद्दार्थियों ने खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मनमोह लिया । वहीं वक्ताओं ने सामाजिक व विविध राष्ट्रपुरुषों के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों का मनोरंजन किया।
भिवंडी। नव वर्ष के उपलक्ष्य में वनमाली सेवा संस्था व स्वि्विट्जरलैंड स्थित से आने वाले परदेशी अतिथि के माध्यम से भिवंडी के आदिवासी बस्ती के पेंढरीपाडा स्थित स्कूल विद्दा्यार्थियों को लेखन सामग्री का वितरण किया गया। वनमाली संस्था की अध्यक्षा वैशाली पाटिल ने स्विि्विट्जरलैंड से आए लादेना,एनेस एवं इरिका इन सामाजिक कार्य करने वाले परदेशी अतिथियों को साथ भिवंडी के पेंढरीपाडा नामक आदिवासी बस्ती के जििला परिषद स्कूल में नव वर्ष के उपलक्ष्य में ५२ विद्दार्थियों को लेखन सामग्री का वितरण किया। तथा योग साधना आदि की जानकारी दी। इसी प्रकार विद्दार्थियों ने खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मनमोह लिया । वहीं वक्ताओं ने सामाजिक व विविध राष्ट्रपुरुषों के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों का मनोरंजन किया।
Post a Comment
Blogger Facebook