Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।खोणी मीठपाडा स्थित  देशी बार के  छत का पत्रा उखाड़कर  भीतर प्रवेश कर के अज्ञात चोरों ने   बार में से १८ हजार कीमत का वीडीओकॉन कंपनी का एलईडी टीवी व १२ सौ रुपया,  छुट्टा पैसा चिल्लर इस प्रकार कुल  १९ हजार २०० रुपया चोरी कर फरार होने की  घटना घटित हुई है  .उक्त  घटना से  दुकानदार व स्थानिक नागरिकों में   भय का वातावरण निर्माण हुआ है .पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार   प्रकाश त्र्यंबक भोईर ( ५७ निवासी .भोईवाडी  ,ठाणे ) नामक व्यक्ति का चोरी हुआ बार मालिक का नाम है  . उक्त  चोरी का मामला  निजामपुर पुलिस  स्टेशन ने दर्ज कर लिया है तथा इसकी विस्तृत जांच पुउनि  एस. जी. खताल कर रहे हैं। 


Post a Comment

Blogger