प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव
प्रतापगढ। दस दिन पहले हुए विवाद को लेकर खार खाए बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने रविवार को बिबियाकरनपुर गांव में धावा बोल दिया। गांव के प्राइमरी विद्यालय के हैंडपंप पर कपड़े धो रहे दो छात्रों को पीटने के बाद उन्होंने गोली मार दी। वहां मौजूद दूसरे लड़कों को भी पीटा। परिसर में खड़ी तीन बाइक क्षतिग्रस्त कर दीं। ग्रामीणों के दौड़ने पर हमलावर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल दोनों छात्रों को जिला अस्पताल लाया गया। मौके पर पहुंचे सीओ पट्टी घटना की छानबीन के साथ ही आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
कंधई थाना क्षेत्र के बिबियाकरनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार (22) पुत्र छोटेलाल और अभिषेक (24) पुत्र प्यारेलाल पट्टी स्थित रामराज डिग्री कालेज में एमए के छात्र हैं। दोनों रविवार की शाम घर के बगल प्राइमरी स्कूल के पास हैंडपंप पर कपड़े धो रहे थे। तभी सोनाही की ओर से 5 बाइकों पर 10 की संख्या में नकाबपोश युवक वहां पहुंचे। उन्होंने धर्मेंद्र और अभिषेक पर हमला कर दिया। परिसर में मौजूद दूसरे लड़कों को भी पीटा और तीन बाइक क्षतिग्रस्त कर दीं। मारपीट के दौरान धर्मेंद्र और अभिषेक भागे तो हमलावर फायरिंग करने लगे। करीब 6 राउंड फायरिंग के दौरान धर्मेंद्र और अभिषेक को गोली लग गई।
प्रतापगढ। दस दिन पहले हुए विवाद को लेकर खार खाए बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने रविवार को बिबियाकरनपुर गांव में धावा बोल दिया। गांव के प्राइमरी विद्यालय के हैंडपंप पर कपड़े धो रहे दो छात्रों को पीटने के बाद उन्होंने गोली मार दी। वहां मौजूद दूसरे लड़कों को भी पीटा। परिसर में खड़ी तीन बाइक क्षतिग्रस्त कर दीं। ग्रामीणों के दौड़ने पर हमलावर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल दोनों छात्रों को जिला अस्पताल लाया गया। मौके पर पहुंचे सीओ पट्टी घटना की छानबीन के साथ ही आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
कंधई थाना क्षेत्र के बिबियाकरनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार (22) पुत्र छोटेलाल और अभिषेक (24) पुत्र प्यारेलाल पट्टी स्थित रामराज डिग्री कालेज में एमए के छात्र हैं। दोनों रविवार की शाम घर के बगल प्राइमरी स्कूल के पास हैंडपंप पर कपड़े धो रहे थे। तभी सोनाही की ओर से 5 बाइकों पर 10 की संख्या में नकाबपोश युवक वहां पहुंचे। उन्होंने धर्मेंद्र और अभिषेक पर हमला कर दिया। परिसर में मौजूद दूसरे लड़कों को भी पीटा और तीन बाइक क्षतिग्रस्त कर दीं। मारपीट के दौरान धर्मेंद्र और अभिषेक भागे तो हमलावर फायरिंग करने लगे। करीब 6 राउंड फायरिंग के दौरान धर्मेंद्र और अभिषेक को गोली लग गई।
Post a Comment
Blogger Facebook