Ads (728x90)

-कैंप लगाकर बांटे निशुल्क बिजली कनेक्शन

फलावदा ऊर्जा निगम के अफसरों ने सौभाग्य योजना के अंतर्गत क्षेत्र के कई गांवो में कैंप लगाकर बिजली के कनेक्शन बांटे ।अवर अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्र के कई गांव में घर-घर जाकर गरीब लोगों को निशुल्क कनेक्शन दिए गए हैं। सौभाग्य योजना के अंतर्गत सरकार ने लक्ष्य रखा है ।कि अब हर गांव में जिस घर में बिजली नहीं है उसके घर जाकर निशुल्क  कनेक्शन तुरंत दिया जाए ।जिस्म का पहला चरण चल रहा है ।क्षेत्र के गांव नगला कांटर और गांव कुंडा ,अमरोली उर्फ़ बडागांव, आदि गांवों में करीब सत्तर लोगों को कनेक्शन दिए गए हैं ।अवर अभियंता विनोद कुमार ने कहा कि यह अभियान अब जारी रहेगा। कैंप में उनके साथ उपखंड अधिकारी पंकज कौशिक एस एच ओ सैयद इकराम  भी मौजूद रहे हैं।
फोटो परिचय नगला कांटर गांव में ऊर्जा निगम द्वारा लगाया गया कैंप।

Post a Comment

Blogger