Ads (728x90)

प्रतापगढ़ ,हिंदुस्तान की आवाज , रवि सिंह

प्रतापगढ़, जेठवारा  कोतवाली के डेरवा कस्बे में पुलिस का नंगा तांडव,चौकी इंचार्ज राम आधार यादव,ने की युवकी की पिटाई, जबाब में यूको ने भी पुलिस से की हाथापाईमौके पर पूरे कस्बे में तनाव की स्थिति, बता दे कि डेरवा के पास स्थित सरकारी ठेके के पास दो लड़के,पुरबारानिवासी,मुकेश कुमार मिश्र,व कशहर निवासी मिंटू शुक्ल,थाना बाघराय किसी काम से ठेके के पास खड़े थे पुलिस को लगा कि ये लड़के अशान्ति फैला सकते हैं, इसी बात को लेकर तू तू मैं केबीच चौकी इंचार्ज राम आधार यादव अपने हमराह सिपाहियों पर टूट पड़े,इसी बीच दोनों पचों के बीच मारपीट होने लगी सूचना पाकर पहुँची जेठवारापुलिस ने  दोनो लड़को को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया है,घटना से डेरवा कस्बे में तनाव बरकरार है।

Post a Comment

Blogger