भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी।रईस हाई स्कूल एंड ज्यू कालेज में सोलहवें अंतर विद्यालयीन सिकंदर फकीह चित्र कला स्पर्धा का आयोजन किया गया। उक्त स्पर्धा में भिवंडी के २५ विद्यालयों के पांचवीं से बारहवीं तक के १५० छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।इस चित्र कला स्पर्धा में निर्णायक के रूप में ओसवाल हाई स्कूल के कला अध्यापक मुरलीधर कुम्भार और खारबाव हाई स्कूल के अशोक सदाशिव बाबर उपस्थित थे। पांचवीं से बारहवीं तक हर कलास में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार दिए गए अर्थात कुल १४ प्रतियोगियों को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।स्पर्धा को सुचार रूप से आयोजित करने में रईस हाई स्कूल के कला अध्यापकों शाकिर शेख,इमरान शेख एवं अन्य स्टाफ का सहयोग शामिल था।
भिवंडी।रईस हाई स्कूल एंड ज्यू कालेज में सोलहवें अंतर विद्यालयीन सिकंदर फकीह चित्र कला स्पर्धा का आयोजन किया गया। उक्त स्पर्धा में भिवंडी के २५ विद्यालयों के पांचवीं से बारहवीं तक के १५० छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।इस चित्र कला स्पर्धा में निर्णायक के रूप में ओसवाल हाई स्कूल के कला अध्यापक मुरलीधर कुम्भार और खारबाव हाई स्कूल के अशोक सदाशिव बाबर उपस्थित थे। पांचवीं से बारहवीं तक हर कलास में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार दिए गए अर्थात कुल १४ प्रतियोगियों को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।स्पर्धा को सुचार रूप से आयोजित करने में रईस हाई स्कूल के कला अध्यापकों शाकिर शेख,इमरान शेख एवं अन्य स्टाफ का सहयोग शामिल था।
Post a Comment
Blogger Facebook