भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। हिंदू राष्ट्र की स्थापना की नींव डालने तथा हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के जन जागरण कर हिंदुओं को संगठित करने के लिए हिंदू जनजागृति समिति की ओर से भिवंडी में 28 जनवरी सायंकाल 5 बजे भिवंडी के कामतघर स्थित मोतीराम काटेकर मैदान में एक विशाल धर्मजागृति सभा का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए भिवंडी के रीजेंट गार्डन होटल के सभागृह में आयोजित पत्रकार परिषद में समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि, इस सभा में भारी संख्या में हिंदू धर्म के लोगों को एकत्रित करने के लिए 25 जनवरी को सांयकाल 5 बजे वराल देवी माता मंदिर हाल के पास से बाइक रैली शुरू होकर धामणकर नाका, कल्याण नाका, अशोकनगर ,एसटी स्टैंड ,वंजार पट्टी नाका ,अजय नगर , कोम्बड़ पाडा के रास्ते से होते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर आकर समाप्त होगी।इस सभा को प्रखर हिंदू निष्ठ श्री राम युवा सेना के अध्यक्ष तथा विधायक श्रीराज सिंह ,हिंदू जनजागृति समिति के प्रमुख कार्यवाहक प्रसाद वड़के, क्षिप्रा जुवेकर, अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर आदि विद्वान संबोधित करेंगे ।उक्त सभा के लिए हिंदू जनजागृति समिति ने कई बैठक कर शहर में सैकड़ों होर्डिंग पोस्टर लगाकर बड़ी तैयारी कर रखी है। यह जानकारी पत्रकार परिषद में देते हुए आयोजकों ने बताया कि यह सभा हिंदुओं को संगठित करने के लिए आयोजित की गई है जो किसी धर्म जाति या भाषा के विरुद्ध नहीं है।
Post a Comment
Blogger Facebook