कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा
कन्नौज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए जनपद को आवंटित किए गए लक्ष्य के सापेक्ष आवेदकों की संख्या का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है जब कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्र्तगत फरवरी के तृतीय सप्ताह में शादी कराये जाने की सम्भावना है जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा 35 हजार रू का अनुदान दिया जायेगा। जिसके लिए जनपद के विकास खण्ड कन्नौज में 44 के सापेक्ष मात्र आठ आवेदकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है जलालाबाद में लक्ष्य 35 का जिसमें 3, गुगरापुर में 30 में 10, तालग्राम में 35 में छः छिबरामऊ में 44 में 10 सौरिख में 35 में 5 हसेरन 35 में 9 उमर्दा 45 में 20 इस तरह से 303 लक्ष्य के सापेक्ष मात्र जनपद से 71 लोगों द्वारा उक्त योजना के तहत विवाह हेतु पंजीकरण कराया गया है। यही स्थित नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों की है सदर पालिका में 23 के लक्ष्य में मात्र दो लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया है गुरसहायगंज पालिका में 23 के लक्ष्य में अभी तक किसी के भी द्वारा आवेदन नहीं किया गया छिबरामऊ में 24 में एक, नगर पंचायत समधन में 20 में तीन, सिकन्दरपुर व तालग्राम में अभी तक किसी के भी द्वारा आवेदन नहीं किया गया सौरिख में भी कोई आवेदन नहीं मिला जब कि तिर्वा में 15 के लक्ष्य में मात्र दो लोगोें द्वारा आवेदन किया गया। इस तरह से 150 में से मात्र 8 लेागों द्वारा आवेदन किए गए इसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत को भी आवंटित की गयी जहां 23 के सापेक्ष मात्र तीन लोगां द्वारा आवेदन किए गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी संतोष पाठक ने बताया कि उक्त योजना के तहत 476 के विवाह कराये जाने है जिसमें से अभी तक मात्र 82 आवेदन पत्र ही प्राप्त हो सके है। उन्होने जनपद के आम गरीबों से आवाहन किया कि उक्त योजना के तहत पात्रता की सर्तें पूरी कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की योजना का लाभ उठाये।
कन्नौज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए जनपद को आवंटित किए गए लक्ष्य के सापेक्ष आवेदकों की संख्या का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है जब कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्र्तगत फरवरी के तृतीय सप्ताह में शादी कराये जाने की सम्भावना है जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा 35 हजार रू का अनुदान दिया जायेगा। जिसके लिए जनपद के विकास खण्ड कन्नौज में 44 के सापेक्ष मात्र आठ आवेदकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है जलालाबाद में लक्ष्य 35 का जिसमें 3, गुगरापुर में 30 में 10, तालग्राम में 35 में छः छिबरामऊ में 44 में 10 सौरिख में 35 में 5 हसेरन 35 में 9 उमर्दा 45 में 20 इस तरह से 303 लक्ष्य के सापेक्ष मात्र जनपद से 71 लोगों द्वारा उक्त योजना के तहत विवाह हेतु पंजीकरण कराया गया है। यही स्थित नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों की है सदर पालिका में 23 के लक्ष्य में मात्र दो लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया है गुरसहायगंज पालिका में 23 के लक्ष्य में अभी तक किसी के भी द्वारा आवेदन नहीं किया गया छिबरामऊ में 24 में एक, नगर पंचायत समधन में 20 में तीन, सिकन्दरपुर व तालग्राम में अभी तक किसी के भी द्वारा आवेदन नहीं किया गया सौरिख में भी कोई आवेदन नहीं मिला जब कि तिर्वा में 15 के लक्ष्य में मात्र दो लोगोें द्वारा आवेदन किया गया। इस तरह से 150 में से मात्र 8 लेागों द्वारा आवेदन किए गए इसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत को भी आवंटित की गयी जहां 23 के सापेक्ष मात्र तीन लोगां द्वारा आवेदन किए गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी संतोष पाठक ने बताया कि उक्त योजना के तहत 476 के विवाह कराये जाने है जिसमें से अभी तक मात्र 82 आवेदन पत्र ही प्राप्त हो सके है। उन्होने जनपद के आम गरीबों से आवाहन किया कि उक्त योजना के तहत पात्रता की सर्तें पूरी कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की योजना का लाभ उठाये।
Post a Comment
Blogger Facebook