कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा
कन्नौज। शौंच क्रिया से निवृत होकर घर वापस आ रही एक किशोरी को मनचले युवक द्वारा पीछे से आकर दबोच लिया गया जिसके शोर मचाने पर युवक छोड कर भाग गया। उक्त घटना की तहरीर देवकी पुत्री रामचन्द्र दोहरे ने सदर कोतवाली पुलिस को देते हुए बताया कि वह 14 जनवरी 2018 को प्रातः 7 बजे अपने गांव के पास पडोस के खेत में शौच क्रिया के लिए गयी थी जब शौच क्रिया से निवृत होकर अपने घर वापस आ रही थी तभी ग्राम इनायतपुर निवासी मोबीन पुत्र मखबूर ने बदनियती से पीछे से आकर पकड लिया और अश्लील हरकतें करने लगा शोर मचाने पर वह छोड कर भाग निकला। पुलिस ने घटना की मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पडताल शुरू कर दी।
कन्नौज। शौंच क्रिया से निवृत होकर घर वापस आ रही एक किशोरी को मनचले युवक द्वारा पीछे से आकर दबोच लिया गया जिसके शोर मचाने पर युवक छोड कर भाग गया। उक्त घटना की तहरीर देवकी पुत्री रामचन्द्र दोहरे ने सदर कोतवाली पुलिस को देते हुए बताया कि वह 14 जनवरी 2018 को प्रातः 7 बजे अपने गांव के पास पडोस के खेत में शौच क्रिया के लिए गयी थी जब शौच क्रिया से निवृत होकर अपने घर वापस आ रही थी तभी ग्राम इनायतपुर निवासी मोबीन पुत्र मखबूर ने बदनियती से पीछे से आकर पकड लिया और अश्लील हरकतें करने लगा शोर मचाने पर वह छोड कर भाग निकला। पुलिस ने घटना की मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पडताल शुरू कर दी।
Post a Comment
Blogger Facebook