Ads (728x90)

-ने 69वे गणतंत्र दिवस का पर्व

बहराइच, हिंदुस्तान की आवाज, आर के वर्मा

पूर्व प्राथमिक विद्यालय ग्राम -करोंदा, रिसिया के बच्चों के संग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
बिद्यालय मे ध्वजारोहण के पश्चात फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों को उपहार बितरित किए, उपहार मे बच्चों को पेन्शिल बाक्स, पेन्शिल, रबड़, कटर, पटरी, टाफी, चिप्स, जैली आदि सामान दिया गया जिसे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।
इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि नानपारा वन विभाग के अधिकारी श्री सत्यजीत जी* रहे।
 बिद्यालय की अध्यापिकाआओं द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, अध्यापिकाओं मे निधि पोद्दार, सीमा वर्मा, रिचा जायसवाल उपस्थित रही,  साथ ही फाउंडेशन के सदस्यों मे राजन श्रीवास्तव, मुकेश अग्रवाल, रवींद्र गुप्ता, मयंक अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, गोपाल टेकड़ीवाल, चन्द्रिका प्रसाद गुप्ता, गुरुप्रीत सिंह भाटिया, सुल्तान रायनी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger