कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। उत्तर प्रदेश दिवस को सफलता पूर्वक मनाये जाने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह द्वारा 19 परियोजनाओं का लोकार्पण किये जाने के साथ 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। अधिकारी अपने दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वाहन करेंगे और सभी अधिकारी प्रातः 9ः30 बजे अपनी उपस्थित सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बैठक के दौरान बताया कि बुधवार को जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जायेगा जिसका शुभारम्भ से समाप्ति के कार्यक्रम की जिम्मेदारी विशेष रूप से मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को सोंपी गयी है। उन्होने बताया कि इस आयोजन में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री संदीप सिंह द्वारा जनपद के वाणिज्य कर भवन निर्माण, सेंटर आॅफ ऐक्सीलैंट फोर बेजीटेबल के मुख्य भवन का निर्माण, सेवायोजन कार्यालय कन्नौज के थाना विशुनगढ में होस्टल क्षेत्रीय पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण सहित 19 परियोजनाओं का लोकार्पण व 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। श्री कुमार ने ये भी निर्देश दिए कि इस अवसर पर प्रवुद्वजनों द्वारा विचारगोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी भी देंगे। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी व ग्राम प्रधान भी प्रतिभाग करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अबधेश बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डां0 के स्वरूप सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook