Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। कड़ाके की गलन भरी ठंड को नजर अंदाज करते हुए सोमवार को जिले में स्कूल खुले रहे हैं। जिससे नन्हें मुन्हें कर्णधारों की जान पर आफत मंडराती नजर आ रही है। नये साल के प्रथम दिन यानी सोमवार को मौसम पूरी तरह से अपने रौं में रहा है। सुबह से ही कोहरे का प्रकोप छाये होने के साथ ठंड और गलन के मारे पारा लुटकता रहा है। जिससे जनजीवन पूरी तरत से प्रभावित होने के साथ सिकुड़रा वहीं दूसरी ओर जिले के सिटी विकास खंड क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय सहित निजी स्कूल खुले होने के कारण बच्चों को ठंड में कांपते हुए स्कूल जाने को विवश होना पड़ा है। बताया जाता है कि बरकछा कलां गांव में सरकारी व प्राइवेट स्कूल खुले होने के चलते यहां पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल जाते देखा गया। जबकि जिले में ठंड को देखते हुए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है बावजूद इसके डीएम के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस संबंध में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कार्रवाई करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया।



Post a Comment

Blogger