सिकन्दरपुर ( बलिया ) 18 जनवरी ।थाना क्षेत्र के कठघरा गांव में गुरुवार को देर शाम खाना बनाते समय साड़ी आग लग जाने से 28 वर्षीय महिला बुरी तरह से झुलस गई ।इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।गांव के अमर नाथ की पत्नी शशि देर शाम खाना बना रही थीं उसी समय अचानक उनकी साड़ी में आग पकड़ लिया ।आग पकड़ते ही वह उसे बुझाने व शोर मचाने लगीं ।उनकी शोर पर मौके पर पहुंच कर परिवार वालोंनेजब तक आग पर काबू पाया तब तक वह बुरी तरह से झुलस गईं । परिवार वालों ने ईलाज हेतु उन्हें तत्काल स्थानीय सी एच सी पहुंचा जहॉं प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया ।
खाना बनाने के दौरान लगी आग से महिला बुरी तरह जख्मी
सिकन्दरपुर ( बलिया ) 18 जनवरी ।थाना क्षेत्र के कठघरा गांव में गुरुवार को देर शाम खाना बनाते समय साड़ी आग लग जाने से 28 वर्षीय महिला बुरी तरह से झुलस गई ।इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।गांव के अमर नाथ की पत्नी शशि देर शाम खाना बना रही थीं उसी समय अचानक उनकी साड़ी में आग पकड़ लिया ।आग पकड़ते ही वह उसे बुझाने व शोर मचाने लगीं ।उनकी शोर पर मौके पर पहुंच कर परिवार वालोंनेजब तक आग पर काबू पाया तब तक वह बुरी तरह से झुलस गईं । परिवार वालों ने ईलाज हेतु उन्हें तत्काल स्थानीय सी एच सी पहुंचा जहॉं प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया ।
Post a Comment
Blogger Facebook