-जेसीबी के सहारे बंधी से कराया गया मिट्टी का खनन
कास्तकार की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई, मामला मड़िहान क्षेत्र के अमोई गांव का
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन के नाक नीचे चल रहा अवैध खनन का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ों से लेकर मिट्टी का अवैध खनन तेजी के साथ चल रहा है। मजे के बात है खनन के कारोबार में लिप्त दबंगों के आगे शिकायतकर्ताओं की आवाज को अनसुना कर दिया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में अवैध खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मड़िहान तहसील क्षेत्र के अमोई गांव का है जहां दबंगों द्वारा गांव निवासी कास्तकार रामआसरे सिंह के सिंचाई हेतु बनाये गए बंदी से बीते 12 जनवरी की रात में तकरीबन डेढ़ सौ ट्राली मिट्टी खोद कर उठा ले जाया गया। यह सबकुछ जेसीबी के सहारे किया गया। जिसकी सूचना होने के बाद भी इलाकाई पुलिस खामोश बनी रही है। पीड़ित कास्तकार ने मामले की सूचना जिले के उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बताते चले कि मड़िहान तहसील क्षेत्र के अमोई गांव निवासी रामआसरे सिंह ने गांव स्थित आराजी नंबर 758 ख रकबा 0.645 में सिंचाई हेतु बंधी का निर्माण कराया हुआ है। जहां 12 जनवरी की रात को गांव निवासी बाबूलाल सोनकर पुत्र चैथी तथा रमेश, महेश सोनकर गुपचुप तरीके से रात्रि के पहर जेसीबी लगाकर बंधी से मिट्टी का अवैध खनन कराने लगे। इस दौरान उन लोगों द्वारा तकरीबन डेढ़ सौ ट्राली मिट्टी का खनन कराकर उठा ले जाया गया। जानकारी होने पर पटेहराकलां पुलिस चैकी पर सूचना देने के बाद भी मौके पर आकर कार्रवाई की बात तो दूर रही है पुलिस वहां झांकने तक नहीं आई है। आरोप है कि अवैध तरीके से खनन कराने वाले काफी दबंग किस्म के लोग है जिनके द्वारा कास्तकार को मुंह बंद रखने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित किसान ने मामले की सूचना शासन-प्रशासन को देते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताते चले कि मड़िहान तहसील क्षेत्र में कायदे-कानून को ताक पर रख खनन कार्य में लिप्त खनन माफियाओं द्वारा अवैध ढंग से बिना किसी डर भय के खनन कराया जा रहा है। जिनके खिलाफ कार्रवाई के नाम पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह खामोश बना हुआ है।
कास्तकार की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई, मामला मड़िहान क्षेत्र के अमोई गांव का
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन के नाक नीचे चल रहा अवैध खनन का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ों से लेकर मिट्टी का अवैध खनन तेजी के साथ चल रहा है। मजे के बात है खनन के कारोबार में लिप्त दबंगों के आगे शिकायतकर्ताओं की आवाज को अनसुना कर दिया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में अवैध खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मड़िहान तहसील क्षेत्र के अमोई गांव का है जहां दबंगों द्वारा गांव निवासी कास्तकार रामआसरे सिंह के सिंचाई हेतु बनाये गए बंदी से बीते 12 जनवरी की रात में तकरीबन डेढ़ सौ ट्राली मिट्टी खोद कर उठा ले जाया गया। यह सबकुछ जेसीबी के सहारे किया गया। जिसकी सूचना होने के बाद भी इलाकाई पुलिस खामोश बनी रही है। पीड़ित कास्तकार ने मामले की सूचना जिले के उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बताते चले कि मड़िहान तहसील क्षेत्र के अमोई गांव निवासी रामआसरे सिंह ने गांव स्थित आराजी नंबर 758 ख रकबा 0.645 में सिंचाई हेतु बंधी का निर्माण कराया हुआ है। जहां 12 जनवरी की रात को गांव निवासी बाबूलाल सोनकर पुत्र चैथी तथा रमेश, महेश सोनकर गुपचुप तरीके से रात्रि के पहर जेसीबी लगाकर बंधी से मिट्टी का अवैध खनन कराने लगे। इस दौरान उन लोगों द्वारा तकरीबन डेढ़ सौ ट्राली मिट्टी का खनन कराकर उठा ले जाया गया। जानकारी होने पर पटेहराकलां पुलिस चैकी पर सूचना देने के बाद भी मौके पर आकर कार्रवाई की बात तो दूर रही है पुलिस वहां झांकने तक नहीं आई है। आरोप है कि अवैध तरीके से खनन कराने वाले काफी दबंग किस्म के लोग है जिनके द्वारा कास्तकार को मुंह बंद रखने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित किसान ने मामले की सूचना शासन-प्रशासन को देते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताते चले कि मड़िहान तहसील क्षेत्र में कायदे-कानून को ताक पर रख खनन कार्य में लिप्त खनन माफियाओं द्वारा अवैध ढंग से बिना किसी डर भय के खनन कराया जा रहा है। जिनके खिलाफ कार्रवाई के नाम पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह खामोश बना हुआ है।
Post a Comment
Blogger Facebook