Ads (728x90)

-भीषण सर्दी में बुजुर्ग व बच्चों को पिलाया जाये गुनगुना पानी, आम आदमी गर्म कपडों के साथ कानों को मफलर से रखे बांध कर

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। घने कोहरे के साथ गलन भरी भीषण सर्दी से समूचा जनपद थर्रा रहा है। दो दिन से निकलने वाली धूप से आम आदमी राहत भरा सकून महसूस कर रहा है किन्तु सुबह और रात की सर्दी से यथावत वह वेहाल हो रहा है जिससे मनुष्य ही नहीं पशु पक्षी भी शीत लहरी से प्रभावित हो रहे है। जगह-जगह अलाव जलाकर आम लोग सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे है। ऐसी स्थित में आम गरीब के साथ फुटपात व रेलवे एवं बस स्टेशन पर आसियाना बनाकर रहने वाले लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे है जिसके चलते शाम ढलते ही सडकों पर घना कोहरा छा जाने के कारण बीरानगी छा जाती है।
मालूम हो कि विगत एक पखवारे से भीषण सर्दी ने अपना रौद्र रूप धारण कर रखा है तब से सूर्यदेव घने कोहरे के कारण अपनी चटक धूप को न बिखेर पाने के कारण आम आदमी का कोहरे के साथ चलने वाली शीतलहरी हाड कपाने का काम कर रही है मौजूदा समय पारा 5 से 6 डिग्री तक पहुचने के कारण सर्दी का स्वरूप बिकराल होता जा रहा है जिसने समूचे जनपद को अपनी चपेट में ले रखा है। मौजूदा समय में शाम से शुरू होने वाला कोहरा सुबह 11 के उपरान्त ही खत्म होने पर सूर्यदेव के आवा मण्डल से निकलने वाली किरणों के विखरने पर ही आम आदमी राहत की सांस ले पाता है दो दिन से धूप के निकलने से आम आदमी राहत महसूस जरूर कर रहा है किन्तु शीतलहरी से वह प्रभावित है। जिसने सर्दी के अपेक्षा गलन अधिक बढा दी है आम आदमी आग के सहारे ठंडी को दूर करने का उपक्रम कर रहा है तो वहीं कुछ राजनीतिक पार्टियों ने आगे आकर गरीबों को कम्बल मोहिया कराये है। रविवार को आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक गुडडा ठाकुर, जितेन्द्र पहलवान आदि ने एसबीएस इण्टर कालेज के खेल मैदान में गरीबों को कम्बल का वितरण कराया। फिलहाल आम आदमी को सर्दी से कब राहत मिलेगी जिसका अभी कोई भी सही अनुमान लगाया जाना मुश्किल भरा काम है। बताया गया कि घने कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गयी है जिससे सडक पर वाहन फर्राटा भरने के बजाय रेंगते हुए नजर आ रहे है। इस संम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डां0 के स्वरूप का कहना है कि मौजूदा समय सर्दी का प्रकोप काफी बढा हुआ है जिससे बचने के लिए गर्म कपडों से अपने शरीर को ढक कर रखने के साथ अपने कानों को मफलर से बांधकर रखे और जो हाईब्लड प्रेशर के रोगी है वह नीमित जांच करायें सर्दी में बुजुर्ग व बच्चों को गर्म पानी का प्रयोग कराया जाये जिससे उनकी सेहत दुरूस्त बनी रह सके।


Post a Comment

Blogger