भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। के आदर्शपार्क रोड स्थित व्हाईट हाउस हाल में श्री भैरव परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष,कर्मवीर एवं सेवाभावी केशरीमलजी जैन की याद में स्मरण सभा का आयोजन किया गया था ।जिसमें राजस्थान की कई संस्थाओं सहित भिवंडी की दर्जनों संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित शहर के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी ।उक्त अवसर पर उनके द्वारा सामाजिक कार्यों में दिए गए योगदान को याद करते हुए महापौर जावेद दलवी,भाजपा विधायक महेश चौघुले एवं पूर्व महापौर विलास पाटिल ने उनकी याद के लिए शहर में कोई स्मारक बनाने का अनुरोध किया।
कर्मवीर केशरीमलजी को श्रद्धांजलि देते हुए अवकाश प्राप्त पुलिस उपायुक्त केशव शहस्त्रबुद्धे ने कहा कि पूर्व सन 1992 के मुंबई दंगे में भिवंडी के शांत रहने में पुलिस शांतता कमेटी में उनके द्वारा दिए गए योगदान को भुलाया नही जा सकता है।पूर्व महापौर विलास पाटील ने चैरिटेबल नेत्र चिकित्सालय एवं मूक-बधिर बच्चों के लिए किए गए उनके सामाजिक कार्यों की यादगार के लिए शहर में उनके नाम की स्मृति बनाने की मांग किया। उक्त सभा में महापौर जावेद दलवी,उप महापौर मनोज काटेकर,विधायक महेश चौघुले,भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी,नारायण सेवा संस्थान उदयपुर,भगवान महावीर अस्पताल सुमेरपुर,श्री जगदंबा सेवासमिति जैसलमेर,जागरण जनसेवा मंडल उदयपुर,समस्त जैन महासंघ,लायंस क्लब,जायंट्स क्लब एवं रोटरी क्लब,श्री भैरव सेवा समिति एवं पुलिस शांतता समिति सहित दर्जनों संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी ।उक्त अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।स्मरण सभा का संचालन आनंद खतंग ने किया।
भिवंडी। के आदर्शपार्क रोड स्थित व्हाईट हाउस हाल में श्री भैरव परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष,कर्मवीर एवं सेवाभावी केशरीमलजी जैन की याद में स्मरण सभा का आयोजन किया गया था ।जिसमें राजस्थान की कई संस्थाओं सहित भिवंडी की दर्जनों संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित शहर के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी ।उक्त अवसर पर उनके द्वारा सामाजिक कार्यों में दिए गए योगदान को याद करते हुए महापौर जावेद दलवी,भाजपा विधायक महेश चौघुले एवं पूर्व महापौर विलास पाटिल ने उनकी याद के लिए शहर में कोई स्मारक बनाने का अनुरोध किया।
कर्मवीर केशरीमलजी को श्रद्धांजलि देते हुए अवकाश प्राप्त पुलिस उपायुक्त केशव शहस्त्रबुद्धे ने कहा कि पूर्व सन 1992 के मुंबई दंगे में भिवंडी के शांत रहने में पुलिस शांतता कमेटी में उनके द्वारा दिए गए योगदान को भुलाया नही जा सकता है।पूर्व महापौर विलास पाटील ने चैरिटेबल नेत्र चिकित्सालय एवं मूक-बधिर बच्चों के लिए किए गए उनके सामाजिक कार्यों की यादगार के लिए शहर में उनके नाम की स्मृति बनाने की मांग किया। उक्त सभा में महापौर जावेद दलवी,उप महापौर मनोज काटेकर,विधायक महेश चौघुले,भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी,नारायण सेवा संस्थान उदयपुर,भगवान महावीर अस्पताल सुमेरपुर,श्री जगदंबा सेवासमिति जैसलमेर,जागरण जनसेवा मंडल उदयपुर,समस्त जैन महासंघ,लायंस क्लब,जायंट्स क्लब एवं रोटरी क्लब,श्री भैरव सेवा समिति एवं पुलिस शांतता समिति सहित दर्जनों संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी ।उक्त अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।स्मरण सभा का संचालन आनंद खतंग ने किया।
Post a Comment
Blogger Facebook