भिवंडी । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन ध्वजारोहण के बाद भिवंडी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू के नेतृत्व में संविधान बचाओ व लोकतंत्र बचाओ रैली निकाली गई जिसमें महापौर जावेद दलवी, पूर्व सांसद सुरेश टावरे, पूर्व विधायक मोहम्मद अली खान, पूर्व विधायक एडवोकेट रशीद मोमिन, प्रशांत लाड ,इमरान वली मोहम्मद खान, हलीम अंसारी , हबीब अंसारी,महबूब बबलू अंसारी, गजानन शेटे, अरुण राउत, सोहेल खान, सुरेश पाटिल,खान मतलूब सरदार ,सिराज ताहिर,मलिक मोमिन, फिरोज भिवंडी वाला,फूलचंद यादव, परवेज मोमिन,ठाकुर कृष्ण गोपाल सिंह,सिद्धेश्वर कामूर्ति ,कुमार फडतरे, हबीब अंसारी, एडवोकेट शैलेश गायकवाड़, कलीम खान रेहाना अंसारी, शफीक बाबु, युवा नेता रेहान खान, जावेद खान,फजले खान तथा प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी सहित भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी नगरसेवक महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व सांसद अशोक चौहान के निर्देशानुसार भिवंडी शहर जिला कांग्रेस की ओल से लोकतंत्र व संविधान बचाओ रैली निकाली गई । उक्त अवसर पर भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू ने कहा कि, भाजपा सरकार संविधान का गला घोटने का काम कर रही है। जिससे लोकतंत्र को बड़ा खतरा हो गया है। आज समाज में दलित,गरीब व अल्पसंख्यक समाज के लोग सुरक्षित नहीं है ।शोएब गुड्डू ने कहा कि सन 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद जिस प्रकार से भाजपा और आर एस एस के लोग मिलकर सड़क पर उपद्रव कर रहे हैं ।खुलेआम कोर्ट और कानून की धज्जियां उड़ा कर कानून हाथ में लेकर दलितों और अल्पसंख्यकों को मार पीट रहे हैं ।यह देश की एकता के लिए घातक है। कानून हाथ में लेने के लिए संविधान ने किसी को अनुमति नहीं दिया है। जिसे यह सरकार रोकने में पूरी तरह असफल सिद्ध हुई है। आज देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं ।अराजकतत्व मनमानी कर रहे हैं ।पत्रकारों के ऊपर हमले हो रहे हैं। लगातार सरकार मे बैठे लोगो द्वारा संविधान का अपमान किया जा रहा है जिसे कांग्रेस पार्टी नहीं होने देगी। हम चुप नहीं बैठेंगे। सड़क पर उतरकर भाजपा सरकार व आरएसएस की गलत नीतियों का विरोध करेंगे ।जनता को जागरुक कर संविधान व लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।
Post a Comment
Blogger Facebook