Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडने की घोषणा करते ही जनपद के सपाइयों में खुशी की लहर दौड गयी है। कार्यकर्ताओं ने इसे अपना सौभाग्य मानते हुए लोकसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ दिलायी जायेगी जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जायेंगे।
मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी राजनीति की पहली सीढी कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से ही चढी थी जब सबसे कम उम्र में वर्ष 1999 में अपने पिता मुलायम सिंह यादव द्वारा रिक्त की गयी सीट पर उप चुनाव लड कर सांसद बने थे। इसके उपरान्त वर्ष 2012 तक वह लगातार सांसद रहे और उनके चुनाव में जीत का आंकडा बढता ही रहा इसके पश्चात उन्होंने अपनी धर्मपत्नी डिंपल यादव को कन्नौज लोकसभा से निर्विरोध चुनाव जिताये जाने का भी रिकार्ड बनाया जो कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से निर्विरोध चुनाव जीत कर सांसद बनी यह पूरे देश के लिए एक नजीर बना क्योंकि अभीतक पूरे देश में कोई भी सांसद निर्विरोध चुनाव जीतकर सांसद नहीं बना है। अखिलेश यादव ने कन्नौज लेाकसभा की सीट मुख्यमंत्री बनने के बाद छोडी थी जो बाद में विधान परिषद के सदस्य बने जिसका कार्यकाल अगले वर्ष तक है। अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री रहने के दौरान जनपद को सैकडों की संख्या में अरबों की परियोंजनाओं के सौगात देकर जनपद में एक नई तस्वीर प्रस्तुत कर दी है। सपाइयों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूरी दमदारी के साथ चुनाव लडाया जायेगा और लोकसभा क्षेत्र की जनता एक नये रिकार्ड के साथ चुनाव जिताकर संसद भेजेगी।


Post a Comment

Blogger