Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  शहर में जहां पुलिस एक तरफ नशा और युवा मुक्ति शहर अभियान शुरू किया गया है वही भंडारी कंपाउंड में एक जुआ मालिक ने जुआ खेलकर हारे हुए विद्यार्थी द्वारा घर जाने के लिए 50 रुपया मांगने पर निर्मम पिटाई करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । जुआ अड्डा मालिक की पिटाई में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला छात्र सुनील विलास चौहान( 17) जख्मी हो गया है। विद्यार्थी द्वारा भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में जुआ अड्डा मालिक सहित तीन लोंगो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है 
       प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा बारहवीं का विद्यार्थी सुनील विलास चौहान भंडारी कंपाउंड स्थित जुए के अड्डे में अंदर बाहर नामक पत्ते का जुआ खेलने के लिए गया था  जुए के इस खेल में सुनील 1800 रुपया हार गया। इसके बाद हारे हुए सुनील ने अपने घर अंजुर फाटा जाने के लिए जुआ अड्डा चलाने वाले उदयभान व गुरुनाथ से 50 रुपये मांगे, लेकिन जुवा अड्डा मालिकों ने उसे पैसा देने से इंकार कर दिया। बाद में 20 रुपया देने के लिए तैयार हुए ।इस बात को लेकर सुनील और जुआ अड्डा मालिक में विवाद हो गया । जिसके बाद जुआ अड्डा मालिक सहित तीन लोगों ने मिलकर सुनील की लकड़ी के डंडे से जमकर पिटाई कर दी। जिसमें सुनील बुरी तरह जख्मी हो गया है ।उक्त मामले में घायल सुनील की द्वारा भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में जुआ अड्डा चलाने वाले मालिक सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक जे पी जाधव कर रहे हैं ।

Post a Comment

Blogger