भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी।पूर्व की भांति इस वर्ष भी विबगयोर मूमेंट एंड इंटरटेनमेंट द्वारा एकता के लिए एकता दौड का आयोजन सुबह 6.30 बजे शिवाजीचौक स्थित से ग्रीनलैंड चाविंद्रा तक किया गया तथा पुन: वापस शिवाजी चौक स्थित समापन हुआ। जिसका उद्घाटन यातायात पुलिस निरीक्षक श्री घाडगे ने किया। मुख अतिथि के रूप में समाजसेवक मयुरेश विलास पाटिल, डॉ सलीम अंसारी, एडवोकेट बरकत काजी, श्रीनारायण तिवारी। इसी प्रकार आयोजक मंडल संस्था अध्यक्ष अंकित तिवारी, मयंक हरिया, अविनाश गाजेंगी, पंकज तिवारी, अतुल मिश्रा (पीटीआई उप्र)तथा भारी संख्या में शहर वासी सहभागी हुए। उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम को हमारी संस्था एकता के लिए तथा अनाथ बच्चों के लिए वेल्फेयर ईवेंट आयोजन करने के लिए पूर्व वर्ष से कर रही है जिसे हम भविष्य में भी जारी रखेंगे। देश में एकता अखंडता व भाईचारे का निर्माण हो यही हमारी संकल्पना है। मैं हमारी संस्था की ओर से उक्त अतिथियों का तथा ठाणे पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह, भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल, महेश पाटिल तथा निजामपूर पुलिस स्टेशन व तालुका पुलिस स्टेशन तथा आर आर पाटिल एंड कंपनी व जिया इंटरप्राइजेस तथा गैलेक्सी प्लाई को विशेष सहयोग देने के लिए उक्त सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। इसी प्रकार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास करने वाले रौनक मिश्रा, सागर गुर्रम, प्रशांत चक्रकोटा, मुस्कान चौपडा, सोनी तिवारी आदि को बधाई दी।
भिवंडी।पूर्व की भांति इस वर्ष भी विबगयोर मूमेंट एंड इंटरटेनमेंट द्वारा एकता के लिए एकता दौड का आयोजन सुबह 6.30 बजे शिवाजीचौक स्थित से ग्रीनलैंड चाविंद्रा तक किया गया तथा पुन: वापस शिवाजी चौक स्थित समापन हुआ। जिसका उद्घाटन यातायात पुलिस निरीक्षक श्री घाडगे ने किया। मुख अतिथि के रूप में समाजसेवक मयुरेश विलास पाटिल, डॉ सलीम अंसारी, एडवोकेट बरकत काजी, श्रीनारायण तिवारी। इसी प्रकार आयोजक मंडल संस्था अध्यक्ष अंकित तिवारी, मयंक हरिया, अविनाश गाजेंगी, पंकज तिवारी, अतुल मिश्रा (पीटीआई उप्र)तथा भारी संख्या में शहर वासी सहभागी हुए। उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम को हमारी संस्था एकता के लिए तथा अनाथ बच्चों के लिए वेल्फेयर ईवेंट आयोजन करने के लिए पूर्व वर्ष से कर रही है जिसे हम भविष्य में भी जारी रखेंगे। देश में एकता अखंडता व भाईचारे का निर्माण हो यही हमारी संकल्पना है। मैं हमारी संस्था की ओर से उक्त अतिथियों का तथा ठाणे पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह, भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल, महेश पाटिल तथा निजामपूर पुलिस स्टेशन व तालुका पुलिस स्टेशन तथा आर आर पाटिल एंड कंपनी व जिया इंटरप्राइजेस तथा गैलेक्सी प्लाई को विशेष सहयोग देने के लिए उक्त सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। इसी प्रकार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास करने वाले रौनक मिश्रा, सागर गुर्रम, प्रशांत चक्रकोटा, मुस्कान चौपडा, सोनी तिवारी आदि को बधाई दी।
Post a Comment
Blogger Facebook