बहराइच,हिन्दुस्तान की आवाज,आर के वर्मा
जमुनहा श्रावस्ती।हर घर में हो उजियारा के लक्ष्य को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को दिये गये मुफ्त विद्युत कनेक्शन।
विकास खण्ड जमुनहा के ग्राम पंचायत असनी में विद्युत उपकेंन्द्र उल्लहवा(बंजारनपुरवा)के अवर अभियन्ता अनिल कुमार गुप्ता के द्धारा आज शनिवार(13/1/18) को प्राथमिक विद्यालय में कैम्प लगाकर प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीणों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन का वितरण किया गया।
इस सम्बन्ध में जानकारी करने पर अवर अभियंता ने बताया कि इस ग्राम पंचायत असनी में सौभाग्य योजना के तहत 80 निशुल्क कनेक्शन जरूरतमंदों को दिया गया और बकायदारों से 28 हजार 500 रूपये की राजस्व वसूली की गई।वहीं ग्राम प्रधान असनी शफीक खां ने बताया कि अवर अभियन्तां को अवगत कराने के बाद हमारी ग्राम पंचायत के गरीब लोगों को मुफ्त कनेक्शन दिया गया है जिससे (मुफ्त कनेक्शन पाकर)गरीब लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी है।इस दौरान राजकुमार पाल, राजेश सिंह,राम समुझ विद्दुत कर्मी सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विकास खण्ड जमुनहा के ग्राम पंचायत असनी में विद्युत उपकेंन्द्र उल्लहवा(बंजारनपुरवा)के अवर अभियन्ता अनिल कुमार गुप्ता के द्धारा आज शनिवार(13/1/18) को प्राथमिक विद्यालय में कैम्प लगाकर प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीणों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन का वितरण किया गया।
इस सम्बन्ध में जानकारी करने पर अवर अभियंता ने बताया कि इस ग्राम पंचायत असनी में सौभाग्य योजना के तहत 80 निशुल्क कनेक्शन जरूरतमंदों को दिया गया और बकायदारों से 28 हजार 500 रूपये की राजस्व वसूली की गई।वहीं ग्राम प्रधान असनी शफीक खां ने बताया कि अवर अभियन्तां को अवगत कराने के बाद हमारी ग्राम पंचायत के गरीब लोगों को मुफ्त कनेक्शन दिया गया है जिससे (मुफ्त कनेक्शन पाकर)गरीब लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी है।इस दौरान राजकुमार पाल, राजेश सिंह,राम समुझ विद्दुत कर्मी सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook