भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। शहर के संगमपाडा स्थित शिवसेना शाखा के पीछे चल रहे एक चाली में सेक्स रॅकेट को ठाणे मानवी वाहतुक प्रतिबंधक शाखे के पथक द्वारा पर्दाफाश करने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस पथक की कार्रवाई में दो अल्पवयीन लडकियों को देहविक्रय व्यवसाय करवाने वाली दो महिला दलाल सहित इनके साथियों को गिरफ्तार किया है। तथा उक्त दलालों के चंगुल से दोनों अल्पवयीन पीड़ित लडकियों को आजाद कराया है।निजामपूर पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनिता उर्फ सिमा परशुराम नाईक (वय ३५) ,महिला दलाल नाजिया अली अंसारी ( ४० निवासी . दर्गाहरोड ) व राजेशम रामलू आडेप ( ४१ निवासी . ) नामक महिला गिरफ्तार हुई वेश्या दलालों का नाम है ।बतादें कि शहर के संगमपाडा स्थित शिवसेना शाखा के बगल में रहने वाली महिला टेलर घर में देहविक्रय व्यवसाय चला रही थी जिसकी जानकारी ठाणे पुलिस आयुक्तालय में मानवी वाहतुक प्रतिबंधक पथक को प्राप्त हुई थी। उक्त जानकारी के अनुसार एक बोगस ग्राहक द्वारा दलाल महिला टेलर सुनिता से संपर्क कर चार हजार रुपया में अल्पवयीन लडकी से देहविक्रय के लिए तय हुआ। उसके बाद उक्त स्थान पर सेक्स रॅकेट चलने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस पथक ने शुक्रवार रात्रि के समय जारी सेक्स रैकेट पर छापा मारकर सना ( १७) व पूनम ( १७ ) इन दोनों अल्पवयीन लडकियों के साथ देहविक्रय शुरु होने का मामला प्रकाश में आया । जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र दौंडकर के पथक ने घर मालकिन सुनिता उर्फ सीमा नाईक,महिला दलाल नाजिया व उसका साथीदार राजेशम को हिरासत में ले लिया और इनके विरुद्ध निजामपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया और इन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने ९ जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है । तथा दोनों अल्पवयीन पीड़ित लडकियों को आजाद कराकर इन्हें बालसुधारगृह मे भेज दिया गया है। उक्त प्रकरण की विस्तृत जांच पुउनि. दिलीप बंडे कर रहे हैं।
भिवंडी। शहर के संगमपाडा स्थित शिवसेना शाखा के पीछे चल रहे एक चाली में सेक्स रॅकेट को ठाणे मानवी वाहतुक प्रतिबंधक शाखे के पथक द्वारा पर्दाफाश करने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस पथक की कार्रवाई में दो अल्पवयीन लडकियों को देहविक्रय व्यवसाय करवाने वाली दो महिला दलाल सहित इनके साथियों को गिरफ्तार किया है। तथा उक्त दलालों के चंगुल से दोनों अल्पवयीन पीड़ित लडकियों को आजाद कराया है।निजामपूर पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनिता उर्फ सिमा परशुराम नाईक (वय ३५) ,महिला दलाल नाजिया अली अंसारी ( ४० निवासी . दर्गाहरोड ) व राजेशम रामलू आडेप ( ४१ निवासी . ) नामक महिला गिरफ्तार हुई वेश्या दलालों का नाम है ।बतादें कि शहर के संगमपाडा स्थित शिवसेना शाखा के बगल में रहने वाली महिला टेलर घर में देहविक्रय व्यवसाय चला रही थी जिसकी जानकारी ठाणे पुलिस आयुक्तालय में मानवी वाहतुक प्रतिबंधक पथक को प्राप्त हुई थी। उक्त जानकारी के अनुसार एक बोगस ग्राहक द्वारा दलाल महिला टेलर सुनिता से संपर्क कर चार हजार रुपया में अल्पवयीन लडकी से देहविक्रय के लिए तय हुआ। उसके बाद उक्त स्थान पर सेक्स रॅकेट चलने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस पथक ने शुक्रवार रात्रि के समय जारी सेक्स रैकेट पर छापा मारकर सना ( १७) व पूनम ( १७ ) इन दोनों अल्पवयीन लडकियों के साथ देहविक्रय शुरु होने का मामला प्रकाश में आया । जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र दौंडकर के पथक ने घर मालकिन सुनिता उर्फ सीमा नाईक,महिला दलाल नाजिया व उसका साथीदार राजेशम को हिरासत में ले लिया और इनके विरुद्ध निजामपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया और इन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने ९ जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है । तथा दोनों अल्पवयीन पीड़ित लडकियों को आजाद कराकर इन्हें बालसुधारगृह मे भेज दिया गया है। उक्त प्रकरण की विस्तृत जांच पुउनि. दिलीप बंडे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook