Ads (728x90)

-सिकंदरपुर की हत्या की घटना का हुआ खुलाशा, एसपी ने पुलिस टीम को दिया 10 हजार का पुरूषकार
-घटना का खुलाशा करते पुलिस अधीक्षक

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के साथ धर पकड अभियान के तहत थाना सौरिख व थाना तिर्वा पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से दो अभियुक्तों को बंदी बनाकर हत्या मंे प्रयुक्त की गयी सामिग्री को बरामद कर लिया। जिसका बुधवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों के साथ आयोजित प्रेस वार्ता में खुलाशा किया गया।
पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने थाना सौरिख की घटना का खुलाशा करते हुए बताया कि बिगत 14 जनवरी 18 को नागेन्द्र पुत्र प्रेमपाल सिंह ग्राम पारपा थाना धौलाना जनपद हापुड हाल निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना सौरिख की हत्या ग्राम सिंकदरपुर निवासी कमलेश नाथ पुत्र कोपानाथ द्वारा लाठी डन्डे से पीटकर व मृतक की शर्ट से गला कस कर उसकी हत्या कर दी गयी थी। जिसकी तलाश में स्वाट टीम व थाना सौरिख पुलिस लगी हुई थी कल स्वाट टीम प्रभारी पप्पू सिंह ठेनुआ व सौरिख थानाध्यक्ष आरपी पाण्डेय घटना को लेकर रणनीति बना ही रहे थे तभी मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सकरावा रोड से मुहददीनगर को जाने वाले रोड पर बने प्रतीक्षालय में उक्त घटना से संबन्धित अभियुक्त कमलेशनाथ कहीं भाग जाने की फिराक में बैठा है जो वाहन आने का इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरावंदी कर उसे गिरफतार कर लिया। पुलिस द्वारा की गयी पूछतांछ में हत्याभियुक्त ने अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि मृतक नागेन्द्र सिंह मेरी पत्नी के साथ गलत नियत से गंदी हरकते मेरे सामने कर रहा था जिसे काफी मना किया परन्तु वह नहीं माना तब उसे देवपुर ग्राम के जंगल में ले गया और डन्डे से पीटकर व मृतक की शर्ट से उसके गले में फांसी लगाकर हत्या कर दी और मृतक के जूते व उसकी जेब में रख्ेा दो हजार रू निकाल कर लालजीत यादव के खेत के पास फेक दिया। वहीं दूसरी घटना का खुलाशा करते हुए बताया कि पच्चीस हजार रू के इनामी अभियुक्त श्याम बिहारी पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी ग्राम चिटकापुर थाना अजीतमल जनपद औरैया काफी समय से फरार चल रहा था जो हत्या एवं लूट की घटना में वांछित अपराधी है। थाना इन्द्रगढ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात उसे 332 बोर तमंचे के साथ नोसारा तिराहे से गिरफतार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए 10 हजार का नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की।

Post a Comment

Blogger