Ads (728x90)



मुंबई । संवाददाता

मुंबई में आज दुबारा आग की दुर्घटना घटी नागपाडा स्थित जिया अपार्टमेंट इस पाच मजली इमारत की निचली मंजिल के बेस्टमेंट के गोदाम में आज दोपहर भिषण आग लग गयी जिसमे भारी पैमाने पर सामग्री जलकर खाक हो गयी .अग्निशमन दल के जवानो ने तत्काल घटनास्थल पर पहुचकर वह फसे हुवे ५ महिलाओ को सुरक्षित बाहर निकाला . जिससे बड़ा अनर्थ टल गया. इस दुर्घटना में कोई भी घायल नही होने का समाचार है.


मुंबई, नागपाडा स्थित बेलासीस रोडपर अंजुमन गर्ल्स हायस्कूल के पास जिया अपार्टमेंट में निचली और उसके उपर ५ मजली इमारत है . निचली मंजिल के निचे बेस्टमेंट है. वहा ४५०० से ५००० स्क्वेर फुट की जगह में गारमेंट ,केमिकल सहित ३ गोदाम है इस गारमेंट के गोदाम में आज दोपहर १२ बजकर १६ मिनिट पर अचानक आग लगी . वहा कपड़े के चपेट में आने से आग चंद समय में भडक गयी .इस घटना की जानकारी मिलते है अग्निशमन दल के जवान घटनास्थल पर रवाना हुवे . आग के भडकने पर १२ बजकर २८ मिनिटपर लेव्हल २ और उसके बाद १२ बजकर ३४ मिनिटपर लेव्हल ३ की आग घोषित की गयी . उस समय वह के निवासियों में घबराट फैली थीप . कुछ बाहर दोड़े तो कुछ आग में फसे इस घटना के बाजू में स्थित स्कुल के विद्यार्थी , शिक्षक और कर्मचारी भयभीत हुवे . सभी बाहर की तरफ भागे .८ फायर इंजिन,५ जेटी और अंबुलन्स के शाथ घटनास्थल पर पहुचे अग्निशमन दल के जवानो ने मदतकार्य हाथ में लेकर फसे हुवे ५ महिलाओ को सुरक्षित बाहर निकाला.अथक प्रयत्न के बाद उन्हें दोपहर २ बजकर ३३ मिनिट पर यह आग बुझाने में सफलता मिली. लेकिन इस आग में ३ ,गोदाम जलकर खाक हो गया .आग का कारण अभी नही मिला है इस मामले आगे जाच सुरू है .

छायाचित्रकार - मनीष गुप्ता

Post a Comment

Blogger