Ads (728x90)

मुंबई, हिन्दुस्तान की आवाज, संवाददाता



मुंबई महानगरपालिका के वर्तमान नगरसेवक व प्रभाग समिती अध्यक्ष प्रल्हाद ठोंबरे का बुधवार को निधन हुवा है. उन्हें गुरुवार को पालिका सभागृह ने शोक व्यक्त करते हुवे श्रद्धांजलि दिया. और कमला मिल कंपाऊंड, मरोळ में आग दुर्घटना व पवई क्रेन दुर्घटना के मरे हुवे लोगो को उक्त समय श्रध्दांजली दी गयी. महापौर विश्वानाथ महाडेश्वर ने शोक व्यक्त करकर सभा स्थगित किया. इसके पहले स्थायी समिती में भी श्रद्धांजलि दी गयी.

गौरतलब है की नगरसेवक प्रल्हाद ठोंबरे, कमला मिल कंपाऊंड में लगी आग की दुर्घटना में १४ लोग, पवई तलाव में क्रेन गिरने से चार मजदूर और अंधेरी मरोळ में गुरुवार को (४ लोग) एक इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगो की दुर्दैवी मृत्यू हुई. मृतको को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवसेनेना के वरिष्ट नगरसेवक मंगेश सातमकर ने पालिका सभागृह में शोक प्रस्ताव रखा. रवी राजा ने अनुमोदन दिया. सर्वपक्षीय सदस्यों ने इस समय अपना विचार व्यक्त किया. शिवसेन के प्रतीक्षानगर की वार्ड क्रमांक १७३ के नगरसेवक प्रल्हाद आबा ठोंबरे का ७३ वे वर्ष में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुवा. एफ दक्षिण, एफ उत्तर प्रभाग समिती के वह वर्तमान अध्यक्ष थे . १९८९ से लगातार १८ वर्षे वह प्रतीक्षानगर शिवसेना शाखा के शाखाप्रमुख थे. और सन २००३ से २००६ तक शीव-कोळीवाडा विधानसभा के उपविभाग प्रमुख थे. पिछले ३० वर्षो से वह शिवसेना में काम कर रहे थे. पहली बार वह नगरसेवक चुने गये थे. डॉकयार्ड एम्प्लॉईज युनियन के उपाध्यक्ष, माझगाव डॉक बर्गेनिंग काऊन्सिल के सदस्य, मुंबई जिल्हा कामगार शिक्षक संघटन के अध्यक्ष, महाराष्ट्र टूर ऑपरेटर असोसिएशन के महासचिव इस तरह वह अनेक पद पर उन्होंने काम किया महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने विचार व्यक्त करते हुवे ठोंबरें के किये गये कार्यो को बताया. उक्त अवसर पर कमला मिल, पवई क्रेन दुर्घटना व मरोळ में लगी आग दुर्घटना में मृतको को श्रध्दांजली दी गयी. उसके बाद महापौर ने सभा स्थगित किया

Post a Comment

Blogger