Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी। केंद्र व राज्य सरकार विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के स्वप्न को साकार करने के लिए भाजपा भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कमर कस ली है ।इसी के उपलक्ष्य में जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने नजीर मंसूरी को स्वच्छ भारत अभियान भिवंडी शहर का संयोजक नियुक्त किया है ।जिलाध्यक्ष के आदेशानुसार संयोजक नजीर मंसूरी ने शहर जिला कार्यालय में स्वच्छ भारत अभियान भिवंडी कार्यकारिणी की घोषणा की है । संयोजक मो नजीर मंसुरी ने सहसंयोजक पद पर विशाल पाठारे, तौहीद शेख, इसी प्रकार सदस्या पद पर ममता परमानी, मानसी राजे, सदस्य दिलीप कोठारी, अविनाश सिकचि, भारत भाटी विकास जैन की नियुक्ति की है ।उक्त अवसर पर सभी सदस्यों ने स्वच्छ भिवंडी सुन्दर भिवंडी के स्वप्ना को साकार करने के लिए संकल्प लिया ।इस पूरी टीम को जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने उज्जवल भविष्य की कामनाओ के साथ बधाई दी ।

Post a Comment

Blogger