भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। नव वर्ष का पहला त्यौहार के रूप में पहचाना जाने वाला मकरसंक्रांति का त्यौहार रविवार को बडे उत्साह के साथ मनाया गया .मकर संक्रांति तिलगुड के साथ महिलाओं के लिए सौभाग्य माना जाने वाले एक त्यौहारों के रूप में देखा जाता है। आज के दिन भोगी करणे,वाण- वसा,एक दूसरे को आदान प्रदान करने इस प्रकार की रिती,परंंपरा आज भी कायम कर मनाया जात है .उक्त त्यौहार
औचित्य साधते हुए राष्ट्रीय एकात्मता एवं सामाजिक सलोखा व बंधुभाव में प्रेम स्नेह बढाने के लिए भिवंडी के मीठपाडा परिसर में मुस्लिम बंधुओं ने हिंदू बस्ती में तिलगुड वितरित कर मकर संक्रांति का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसी प्रकार उक्त त्यौहार के उपलक्ष्य में बच्चों के आकर्षण के लिए पतंग का भी वितरण किया गया।ज्ञात हो कि संवदेशील शहर के रूप में पहचाने जाने वाले भिवंडी शहर में प्रथम बार हिंदू-मुस्लिम बंधुओं ने एकत्रित होकर तिलगुड का वितरण कर जातीय सलोखा के साथ ही प्रेम बढा है। भिवंडी में हिंदुुओं के अन्य त्यौहारों में भी मुस्लिम बंधु सहभागी होते हैं तथा मुस्लिमों के त्यौहारों में हिंदू बंधु सहभागी होकर एकसाथ मिलजुलकर त्यौहार का आनंद लेते हैं जो हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है ।
Post a Comment
Blogger Facebook