मुंबई। कई हिंदी फिल्मों और कई भोजपुरी फिल्मों में भी बतौर हीरो काम करने वाले तथा धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया' में ६ वर्षों तक चिराग मोदी उर्फ़ मोटा भाई की भूमिका निभानेवाले बहुमुखी प्रतिभाशाली एक्टर नीरज भारद्धाज का जन्मदिन ३१ दिसम्बर को था। और उसदिन वे फिल्म ;गुस्ताख़ इश्क़ फेक फेस' की शूटिंग तत्त्वा लाइफ कैंपस, कर्जत, पिंगल्स, मुंबई में शूटिंग कर रहे थे, जोकि २० दिनों तक चलेगी। उसके निर्माता- निर्देशक राज सहगल और एक्टर भरत सिंह ने मिलकर ३१ दिसम्बर को रात में नीरज के लिए सरप्राइज़ पार्टी का आयोजन किया था। नीरजजी के केक काटने के बाद यूनिट के लोगों ने पार्टी की और उसके बाद नए साल का जश्न सभी ने मनाया। इस दिन नीरज भारद्धाज ने फिल्म की शूटिंग की, जन्मदिन मनाया और नए साल का जश्न मनाया यानि एक साथ ट्रिपल जश्न नीरज ने मनाया। जिसके लिए नीरज ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नीरज भारद्धाज,निर्देशक राज सहगल और एक्टर भरत सिंह के अलावा सिध्दांत शुक्ला, अनन्या, कैमरामैन अनिल ढांडा, दिव्यर्थ सिंह, प्रकृति शर्मा,अंगद शेट्टी,नाफिस अहमद और यूनिट के सभी लोगों ने जश्न में शामिल होकर, कार्यक्रम को चार चाँद लगाया और नीरज का जन्मदिन यादगार बना दिया।
Post a Comment
Blogger Facebook