Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। बैंक आॅफ इण्डिया की शाखा चपुन्ना के शाखा प्रबन्धक व उनके दलालों ने किसान क्रेडिट कार्ड से लिए गये ऋण में धेाखा धडी कर 56 हजार रूपये का गोलमाल कर लिया है पीडित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कडी कार्यवाही किये जाने के साथ धन राशि को दिलाये जाने की मांग की है।
जनपद के थाना इन्द्रगढ के ग्राम मढपुरा निवासी सूरजपाल पुत्र बच्चू सिंह ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्र्तगत बैंक आॅफ इण्डिया की शाखा चपुन्ना से 96 हजार रूपये का ऋण लिया जिसमें से 40 हजार रूपये की धनराशि 25 अगस्त 2014 को निकाल ली शेष रकम खाता में जमा रही जब जमा धनराशि 56 हजार रूपये को निकालने के लिए शाखा पर गए तब बैंक मैनेजर व उसके दलाल ब्रजेश व अंकित ने विड्राल भरवा लिया और आधार कार्ड लेने के बाद कहा  कि रूपया बैंक में नहीं है कल मिल जायेगा अगले दिन जब रूपये लेने गया तो गाली गलौज कर बैंक बाहर भगा दिया तब से वह आय दिन चक्कर लगा रहा है जिसे न्याय दिलाया जाये।

Post a Comment

Blogger