भिवंडी। एम हुसेन । शहर के गैबीनगर क्षेत्र स्थित निवासी इमारत में चोरी से विद्दुत की आपूर्ति किए जाने का मामला प्रकाश में आने के पश्चात टोरेंट पॉवर प्रशासन ने विद्युत चोरों के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जकरिया शेख,मुनीर अहमद शेख ,मोहम्मद कलीम खान सहित इमारत के अन्य विद्युत चोरों के विरुद्ध भादंवि ३३६,४२७ व विद्दुत अधिनियम २००३ की कलम १३८ एवं सार्वजनिक मालमत्ता नुकसान १९८४ की कलम ३ नुसार फौजदारी का मामला दर्ज किया गया है .फेमस होटल के सामने शंभू कंपाउंड निवासी इमारत के नागरिकों ने टोरेंट पॉवर कंपनी की मिनी सक्शन पिलर नं.एझेडएम ४४०१४४ का दरवाजे का वेल्डिंग तोडकर अवैध रूप से विद्युत आपूर्ति करके टोरेंट कंपनी का ७ लाख रुपये का नुकसान किया तथा नागरिकों के जीवन का धोखा निर्माण करने का फौजदारी का मामला दर्ज किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook