Ads (728x90)


प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

जिलाधिकारी की  शभ्भु कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस आयोजन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रातः 6 से 7 बजे तक जनपद के उपासना गृहों में सामूहिक प्रार्थनाये आयोजित होगी। प्रातः 7 बजे से 8.30 बजे तक स्टेडियम में तिरंगा झण्डा के साथ सद्भावना दौड़ सम्पन्न होगी। प्रातः 8.30 बजे सभी राजकीय भवनो पर ध्वजारोहण होगा, राष्ट्रगान गायन एवं भारतीय गणतंत्र दिवस का संकल्प लिया जायेगा जिसमें राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बलवती बनाने पर बल दिया जायेगा और कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व कारगिल शहीदो के परिजनो को सम्मानित किया जायेगा। यह कार्य कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी और तहसीलो में उपजिलाधिकारीगण द्वारा सम्पादित होगा। नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओ पर सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी एवं ब्लाको में खण्ड विकास अधिकारी माल्यार्पण करेगे। कालाकांकर, रूरे व कहला में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी महापुरूषो की मूर्ति पर मार्ल्यापण करेगे एवं झण्डा रोहण के समय जी0जी0आई0सी0 प्रतापगढ़ की बालिकाओं द्वारा बैण्ड बाजा के साथ राष्ट्रगान, गायन व वादन प्रस्तुत किया जायेगा।
प्रातः 9 से 10 बजे तक नगर के मुख्य मार्गो पर स्कूल के बच्चो द्वारा प्रभात फेरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो द्वारा प्रभाती फेरियो का आयोजन होगा। प्रातः 9.30 बजे से पुलिस लाइन में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होगा। प्रातः 10 बजे समस्त शैक्षणिक संस्थाओ में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान व संकल्प व समस्त पंचायत घरो पर झण्डारोहण कराया जाये। प्रातः 11 बजे से समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में खेलकूद, वाद-विवाद और ‘‘स्वतंत्रता संग्राम में प्रतापगढ़ का योगदान’’ विषय पर निबन्ध व पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस दिन दोपहर 1 बजे से जिला अस्पताल में मरीजो एवं जिला कारागार में बन्दियो को फल वितरित किया जायेगा। अपरान्ह 1 बजे ही जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिको एवं दिवंगत सैनिको के परिजनो को सम्मानित किया जायेगा। अपरान्ह 5 से 6 बजे तक हादीहाल में आमसभा का आयोजन, देशभक्ति पर विचार, कवि सम्मेलन एवं मुशायरा तथा राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सौहार्द्र विषय पर गोष्ठी का आयोजन होगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25.01.2018 के सम्बन्ध में 26 जनवरी 2018 को भी मतदाता दिवस सम्बन्धी शपथ समस्त ग्राम पंचायत समारोह में मतदाता दिवस की शपथ दिलायी जायेगी। यह कार्य मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रमों में समय से प्रतिभाग करेगे। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सार्वजनिक स्थानो पर स्थापित प्रतिमाओ पर माल्यार्पण तथा प्रकाश की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा की जायेगी, तहसील क्षेत्र में स्थित शहीद स्थलों पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी माल्यार्पण करेगें, उपासना गृहों यथा मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व चर्च में सम्बन्धित पुजारी, पेश इमाम, ज्ञानी व पादरी प्रार्थना करायेगे। तहसील व ब्लाक स्तर पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करायेगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त कार्यक्रमो में समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राजकमल यादव, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री शिवपूजन सहित उपजिलाधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger