भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत बहत्तर गाला क्षेत्र स्थित शौचालय चलाने वाले युवक पर 2 युवकों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर लोहे की सरिया से प्राणघातक हमला किये जानें का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित शौचालय कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर आरोपी युवकों को तलाश कर रही है.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडारी कंपाउंड क्षेत्र के बहत्तर गाला स्थित लक्ष सेवाभावी संस्था द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय चलाए जानें हेतु 1 महीना पूर्व कृष्ण प्यारे उर्फ़ पंडित दूबे नें संतोष गुप्ता नामक युवक से लिया था ऐसा बताया जा रहा है. पूर्व में उक्त शौचालय को विजय जाधव चला रहे थे जो पुनः शौचालय का ठेका न मिलनें से कृष्णप्यारे उर्फ़ पंडित दूबे से नाराज थे. घटना के अनुसार, सुबह विजय जाधव अपनें दोस्त के साथ आया और शौचालय चलाने वाले कृष्णप्यारे उर्फ़ पंडित दूबे से शौचालय हेतु झगड़ा करना शुरू कर दिया व आक्रोशित होकर वहीं पड़ी लोहे की सरिया से पंडित दूबे पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे पंडित दूबे को हाथ में गंभीर चोट लगी है जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रही है.उक्त मामले की विस्तृत जांच पुउनि शिवाजी कदम कर रहे हैं।
भिवंडी। भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत बहत्तर गाला क्षेत्र स्थित शौचालय चलाने वाले युवक पर 2 युवकों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर लोहे की सरिया से प्राणघातक हमला किये जानें का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित शौचालय कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर आरोपी युवकों को तलाश कर रही है.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडारी कंपाउंड क्षेत्र के बहत्तर गाला स्थित लक्ष सेवाभावी संस्था द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय चलाए जानें हेतु 1 महीना पूर्व कृष्ण प्यारे उर्फ़ पंडित दूबे नें संतोष गुप्ता नामक युवक से लिया था ऐसा बताया जा रहा है. पूर्व में उक्त शौचालय को विजय जाधव चला रहे थे जो पुनः शौचालय का ठेका न मिलनें से कृष्णप्यारे उर्फ़ पंडित दूबे से नाराज थे. घटना के अनुसार, सुबह विजय जाधव अपनें दोस्त के साथ आया और शौचालय चलाने वाले कृष्णप्यारे उर्फ़ पंडित दूबे से शौचालय हेतु झगड़ा करना शुरू कर दिया व आक्रोशित होकर वहीं पड़ी लोहे की सरिया से पंडित दूबे पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे पंडित दूबे को हाथ में गंभीर चोट लगी है जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रही है.उक्त मामले की विस्तृत जांच पुउनि शिवाजी कदम कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook