मुंबई, शिवसेना और भाजप् की लढाई अब रास्ते पर लड़ी जा रही है . पालिका के काम का उदघाटन करने और क्रेडिट लेने का प्रयास करने वाले विधायक तमिल सेलवन को उदघाटन किये बगेर वहा से बैरंग लौटना पड़ा है. स्थानिक नगरसेकव के प्रयास से रास्ते का काम सुरु किया जाने वाला था. इस काम का उदघाटन पालिका की तरफ से स्थानिय नगरसेवको की उपस्थिती में किया जा रहा था उसी काम का उदघाटन करने आये हुवे भाजपा के विधायक के वजह से सायन प्रतीक्षा नगर का माहौल गरमा गया. उक्त अवसर पर शिवसेना और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गये.
प्राफ्त जानकारी के अनुसार सायन-प्रतीक्षा नगर में रास्ते का काम शिवसेना के दिवंगत नगरसेवक प्रल्हाद ठोंबरे और मंगेश सातमकर के प्रयास से सुरु होने वाला था. इसलिए ठोंबरे के पोते के हाथो भूमिपूजन किया जाने वाला था. इसके लिए शिवसेना के मंगेश सातमकर के साथ पदाधिकारी उपस्थित रहने वाले थे. परंतु, उसके पहले ही भाजपा के विधायक तमिल सेलवन पदाधिकारियों के साथ वहा पहुचे. यह काम हमारे प्रयास से किया जा रहा है यह कहते हुवे उदघाटन करने का प्रयास किया. जिसके चलते भाजपा के इन पदाधिकारियो का सेना के पदाधिकारियो ने जोरदार विरोध किया. उक्त अवसरपर दोनों ग्रुप के लोगो की तरफ से जोरदार नारेबाजी धक्काबुक्की हुई. जिसमे मारपीट होने की स्थिति उत्पन हो गयी. लेकिन पुलिस और शिवसेना के पदाधिकारियो ने समझदारीपूर्ण यह मामला सुलझाया जिससे भाजपा के पदाधिकारियो ने वहा से बिना उद्घाटन किये वापस लौटना पड़ा.
Post a Comment
Blogger Facebook