Ads (728x90)

 स्वच्छता एप्प पर शिकायत करने के बावजूद  नहीं हो रही कार्रवाई।


भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन



भिवंडी।  भिवंडी मनपा प्रशासन इन दिनों शहर में स्वच्छता अभियान के लिए  विशेष अभियान चला रही है। शहर में साफ सफाई करने के बड़े बड़े दावे मनपा प्रशासन द्वारा  किए जा रहे हैं, लेकिन मनपा सफाई कर्मचारियों की घोर लापरवाही व मनमानी के परिणामस्वरूप  कचरे की साफ सफाई की पोल खुलती दिखाई दे  रही है। शहर में बहुत से  जगहों पर कचरों  का ढेर  लगा हुआ है। नागरिकों की शिकायत है कि स्वच्छता एप पर शिकायत करने के 2 दिन बाद तक भी कचरा साफ करने पर कोई कार्रवाई  नहीं होती है। जबकि ऐप शुरुआत करने के समय मनपा प्रशासन के अधिकारियों ने यह दावा किया था कि मनपा ऐप पर कचरे की फोटो डालकर  शिकायत करने के 24 घंटे के अंदर सफाई की कार्रवाई  हो जाएगी मनपा में सफाई अधिकारी हेमंत गुलवी के भरोसे पूरे शहर की साफ सफाई करना कठिन है, एख  कहावत है कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता उसी प्रकार  सफाई अधिकारी हेमंत गुलवी अकेले शहर को साफ नहीं कर सकते।
         

गौरतलब है कि इन दिनों देश तथा राज्य में स्वच्छता अभियान स्पर्धा चल रही है जिसके अंतर्गत भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका भी इस प्रतियोगिता में शामिल है भिवंडी मनपा के शीर्ष अधिकारियों का दावा है कि भिवंडी मनपा जहां पहले सफाई कार्यक्रम में 365 वें पायदान पर थी वहीं  शहर में साफ सफाई होने के कारण उसकी रैंकिंग में सुधार हुआ है और भिवंडी महानगरपालिका भी महानगरपालिकाओं की  सूची में 100 के अंतर्गत आकर 68 वें पायदान पर पहुंच गई है। भिवंडी के नागरिक इस बात से आश्चर्यचकित हैं कि भिवंडी में कचरे की साफ-सफाई का कौन सा ऐसा अभियान चलाया गया कि स्वच्छता की रैंकिंग में भिवंडी शहर ढाई सौ स्थान से नीचे खिसककर 68 वे स्थान पर पहुंच गई है इस प्रकार  भिवंडी शहर की साफ सफाई में व्यापक सुधार हुआ है मनपा प्रशासन भले ही कोई भी दावा करें लेकिन भिवंडी शहर की हकीकत आम जनता से छुपी  नहीं है।  आज भी भिवंडी के गली कूचों में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है भिवंडी शहर में कचरा उठाने की मुहिम में तेजी जरूर आई है जब से साफ-सफाई अधिकारी पद पर गुलवी की नियुक्ति की गई है यह तो सत्य है कि कचरे की साफ सफाई तथा स्वच्छता की मुहिम में सुधार जरूर हुआ है लेकिन भिवंडी की गंदगी को साफ करना एक अकेले अधिकारी के बस की बात नहीं है। नागरिकों की शिकायत है कि अभी भी भिवंडी शहर में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है जब तक स्वच्छता विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर पूरी निष्ठा से  काम नहीं करेंगे तब तक भिवंडी को पूरी तरह से साफ सुथरा करना संभव नहीं है।  भिवंडी शहर के रोशन बाग क्षेत्र  के   समाज सेवक सलीम राजस्थानी  ने महापौर से शिकायत की है  कि रोशन बाग मस्जिद की दीवार से लगकर गली में दो ट्रक कचरा पड़ा हुआ है दो दिन पहले उन्होंने इस बात की शिकायत की थी लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई  नहीं हुई। सलीम राजस्थानी की शिकायत के बाद महापौर ने स्वच्छता अधिकारी गुलवी को बुलाकर इस पर तुरंत कार्रवाई  करने का आदेश दिया वही मनपा महापौर जावेद दलवी ने संवाददाता को बताया कि उन्होंने सफाई अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे कहा था कि हमें प्रति दिन  कितनी शिकायतें आती है और उस पर कितनी कार्रवाई  होती है  इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन मिलनी चाहिए। लेकिन महापौर की शिकायत है कि 2 दिन से उन्हें दैनिक रिपोर्ट नहीं दी जा रही है इस प्रकार  की लापरवाही मनपा प्रशासन में चल रही है नागरिकों की शिकायत है की साफ सफाई के नाम पर जिस तरह धन लुटाया जा रहा है और बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन कचरा साफ होने का नाम नहीं ले रहा है जो शहर वासियों के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है और संक्रामक बीमारी के प्रकोप में भी बढ़ोतरी हुई है। 

Post a Comment

Blogger