प्रतापगढ़ ज़िले के कुण्डा तहसील के हथिगवां थाना क्षेत्र की नाबालिग पीड़िता ने बताया की 18 -01-2018 की शाम 8 बजे के आस पास उसकी माँ घर पर नहीं थी उसी वक्त पास के ही अकरम की दो बेटिया गुफराना और रिजवाना उसके पास गयी और बहाने से अपने घर पर लिवा गयी वहा पर पहले से मौजूद सारिक शेख और दो अज्ञात लोग ने मिल कर पीड़ित के साथ बलात्कार किया और फिर गुफराना और रिजवाना ने उसका मुह हाथ बांध दिया फिर उसे मोटरसाइकिल से ले गये रात में नवाबगंज हाइवे के पास फिर बलात्कार कर हाइवे के पास फेक दिया सुबह लड़की के परिजनों को सूचना मिली तो वे अपनी लड़की को लेकर हथिगवां थाना गये जहा पर पीड़ित और उसके परिवार को थाने से डाँटकर भगा दिया गया पीड़िता और उसका परिवार अपनी फरियाद लेकर क्षेत्राधिकारी कुण्डा के पास गये क्षेत्राधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया इस बारे में क्षेत्राधिकारी कुण्डा से 9454401299 पर बात करने पर उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में आया था उस में मुकदमा दर्ज करा दिया है पीड़ित का मेडिकल हुआ ऐक आरोपी सरीक पुलिस की हिरासत में है दो की तलास हो रही है उधर पीड़ित परिवार डरा सहमा
Post a Comment
Blogger Facebook