Ads (728x90)

घाटकोपर ,समाज का पाया मजबूत बनाने में आर्थिक , राजकीय और सामाजिक घटको में व्यक्ती की विचारशक्ती कितनी महत्वपूर्ण हें ये जानने के लिये बोंम्बई सायकॉलॉजिकल असोसिएशन और श्रीमती पी एन दोषी महाविद्यालय मानसशास्त्र विभाग घाटकोपर पश्चिम के पी एन दोषी महाविद्यालय में बहुशास्त्रीय राष्ट्रीय परिषद का बडा  आयोजन किया गया था  . मुंबई के अलग अलग महाविद्यालय और विद्यापीठ के 350 छात्र , शिक्षक और मानशास्त्र में अनुभवी व्यक्तीं इस परिषद में उपस्थित थे . परिषद का  उदघाटन श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी विद्यापीठ के पूर्व कुलगुरू , प्रसिद्ध मानसशास्त्रज्ञ डॉ रूपा शहा इनके हातोसे किया गया  . इस परिषद में डॉ मृणालिनी पुरंदरे , महाविद्यालय के प्राध्यपक डॉ आशा मेनन , प्राचार्य मधुरा वैद्य , बालरोगतज्ज्ञ डॉ वर्षा देशमुख , स्टॅनफर्ड विद्यापीठ के डॉ डोनोरस थॉमसन , डॉ श्वेताली फडके , डॉ अविनाश डिसुझा , गीता शहा , प्राध्यापक सतीशचंद्र कुमार , डॉ उर्मी विश्वास , प्राध्यापिका शुभा रंगनाथन उपस्थित थे

Post a Comment

Blogger