नालासोपारा,हिन्दुस्तान की आवाज,राधेश्याम सिग
विरार:-हिन्दू मुश्लिम युवाओं ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में किया महाभंडारे का आयोजन में हजारों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया वही पर सकवार जिलापरिषद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने भी महाप्रसाद का लाभ लिया ।जबकि हर साल की तरह इस साल भी हरे राम हरे कृष्ण और ह्यूमनाइज फाउंडेशन ट्रस्ट एवं इस्कॉन फ़ूड फॉर लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में ह्यूमनाइज फाउंडेशन अध्यक्ष मुन्ना शेख के नेतृत्त्व में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में टीवी अभिनेता जिग्ना नारायण, सतीश हेगड़े रहे। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की सुबह 11 वजे से मुंबई अहमदाबाद महामार्ग के सकवार गाँव स्थित जिला परिषद विद्यालय के समीप किया गया, जोकि शाम तक चला। जिसमें दूर दराज से बड़ी संख्या में आये लोगो ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यरूप से हजरत पठान, मकबूल मंशुर, मुनिफ शेख, अहमद शैफी, नईम अहमद अब्बाशी, रौशन जाधव, इमरान शेख, अखिलेश शर्मा, संजय लातुरकर, अनिल राजाराम काम्बले , न्यूज वर्ल्ड इंडिया न्यूज़ चैनल के पत्रकार आर आर सिंह , नवभारत के पत्रकार राधाकृष्णन सिंह, आईएनएस न्यूज़ चैनल के पत्रकार पप्पू खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्त मौजूद थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook