Ads (728x90)

मण्डलायुक्त वाराणसी व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ


वाराणसी,हिन्दुस्तान की आवाज़, राजेश कुमार यादव 

वाराणसी। आज ईकोपाल फॅसिलिटी मॅनेजमेंट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अन्तर्गत राजेन्द्र प्रसाद घाट पर स्वच्छता जागरुकता सांस्कृतिक कार्यक्रम "स्पेशल इकत्तीस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी वाराणसी नगर की मेयर श्रीमती मृदुला जायसवाल, मण्डलायुक्त श्री नितिन रमेश गोकर्ण, जिलाधिकारी श्री योगेश्वर राम मिश्र, नगर आयुक्त डॉ. नितिन बंसल रहे। ईकोपाल के निदेशक मिलिंद पाध्ये ने अतिथियों का स्वागत किया।
तहसीलदार अविनाश जी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित नगर निगम के कईं अधिकारी भी उपस्थित रहें।
शहर के 25 वार्ड में घर-घर से कूड़ा उठा रहें ईकोपाल के निदेशक ने बताया की गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में वाराणसी शहर 32 वें स्थान पर था। अब हमें 31 पायदान ऊपर उठकर अव्वल स्थान पर आने के लिए जो कदम 31 दिसंबर तक उठाने हैं इसके उपलक्ष्य में यह पर्व किया गया हैं। इसमें ईकोपाल द्वारा एक स्वछता एप डाऊनलोड करनेवाले प्रेक्षकों में से कईं प्रेक्षकों का लकी ड्रॉ द्वारा इनाम दिए गए। यह सारे इनाम उपस्थित मुख्य अतिथियो के कर कमलों द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुई। कलाकारों ने ईकोपाल स्वच्छता गीत पर नृत्य किया, स्वच्छता समूह गीत द्वारा स्वच्छता का सन्देश दिया। शिव तांडव व 'होली खेले मशाने पर' मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
ईकोपाल के CEO अजय त्रिवेदी व ऑपरेशन हेड पराग मोदी ने अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से श्रीमती नीलू मिश्रा, डा. रितु गर्ग, डा. अल्पना, सुश्री नीलम पटेल, प्रतिभा सिंह आदि उपस्थित रही।

Post a Comment

Blogger