Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने बुधवार को दो घटनाओं का खुलाशा करने के उपरान्त बताया कि वर्ष 2016 के मात्र छः इनामी अभियुक्तों की गिरफतारी शेष रह गयी है जिसके लिए जनपद की पुलिस के साथ स्वाट टीम व सर्वलांश टीम पूरी तरह से गिरफतारी के लिए तत्पर है। जिन्हे जल्द ही गिरफतार कर घटना का खुलाशा किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक बताया कि जनपद इटावा के थाना चैबिया के ग्राम नबलपुर निवासी भूरे यादव पुत्र वांकेलाल के विरूद्व थाना सौरिख में गैंगिस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है जिस पर 24 सिंतम्बर 17 को दस हजार रू का इनाम घोषित किया गया था। इसी तरह थाना छिबरामऊ में उक्त तिथि को अतीक अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी शेखूपुंर कस्बा थाना बहेडी जनपद बरेली पर 15 हजार रू का इनाम घोषित है। जनपद औरैया के थाना बेला के मलहौसी निवासी राजू पुत्र रामबाबू के विरूद्व थाना तिर्वा में मुकदमा पंजीकृत है जिस पर 20 दिसम्बर 17 को दस हजार रू का इनाम घोषित किया गया। जनपद एटा के थाना जैथरा के ग्राम बरौलिया निवासी राजवीर वर्मा पुत्र हबलदार व थाना जैथरा के ग्राम देवना खुर्द निवासी शैलेन्द्र चैहान पुत्र राजपाल दोनों पर 20 दिसम्बर 17 को 10-10 हजार रू का इनाम घोषित किया गया। जनपद के थाना छिबरामऊ के ग्राम रौरी निवासी बलराज पुत्र रूप सिंह पर भी 23 दिसम्बर 17 को 10 हजार रू का इनाम घोषित किया जा चुका है। उक्त सभी अभियुक्तों की तलाश में पुलिस द्वारा धर पकड के प्रयास किए जा रहे है उन्होने कहा कि जल्द ही 

Post a Comment

Blogger