Ads (728x90)

नागपुर, दि. 20: मे कंबाटा एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों के बकाए के संबंध में जनवरी महीने में बैठक बुलाकर मसले का हल निकाला जाएगा। यह जानकारी श्रम मंत्री संभाजी पाटिल-निलंगेकर ने विधान परिषद में दी।

सदस्य श्री किरण पावसकर ने कंबाटा कंपनी के 3,000 कर्मचारियों के बकाए के भुगतान के संबंध में सवाल उठाया था। श्री संभाजी पाटिल-निलंगेकर ने कहा कि श्रमिकों के भुगतान के बारे में केंद्र सरकार को सूचित किया गया है। शीघ्र मसले का हल निकालने का आग्रह किया गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री, विधान परिषद के सदस्यों और कंबाटा कंपनी के अधिकारियों के साथ सभापति के कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी। चर्चा में श्री जयंत पाटिल, भाई जगताप ने भाग लिया।

Post a Comment

Blogger