नागपुर, दि.21 : निगडे जिला पुणे में पाझर तालाब के फूटने से खेती को हुए नुकसान के चलते संबंधित उप अभियंता व शाखा अभियंता को निलंबित किया जाएगा तथा इस तालाब का निर्माण करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डाल दिया जाएगा , यह बात जल संरक्षण मंत्री प्रा. राम शिंदे ने आज विधानसभा में पारश्नोत्तर काल में कही ।
सदस्य संग्राम थोपटे ने इस संदर्भ में प्रश्न पूछा था । श्री शिंदे ने कहा कि तालाब फूटने से 41 किसानों को 3 लाख 87 हजार रूपये का नुकसान हुआ है । नुकसान का पंचनामा पूरा होने पर संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों को नोटिस दे दिये गए हैं । ठेकेदार पर 89 हजार रुपये की दंडात्मक कार्रवाई की गई है । मुख्य अभियंता के माध्यम से ठेकेदार की जाँच की जाएगी ।
चर्चा में विरोधी दल के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल , सदस्य अजीत पवार , राहुल कुल ने भाग लिया ।
सदस्य संग्राम थोपटे ने इस संदर्भ में प्रश्न पूछा था । श्री शिंदे ने कहा कि तालाब फूटने से 41 किसानों को 3 लाख 87 हजार रूपये का नुकसान हुआ है । नुकसान का पंचनामा पूरा होने पर संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों को नोटिस दे दिये गए हैं । ठेकेदार पर 89 हजार रुपये की दंडात्मक कार्रवाई की गई है । मुख्य अभियंता के माध्यम से ठेकेदार की जाँच की जाएगी ।
चर्चा में विरोधी दल के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल , सदस्य अजीत पवार , राहुल कुल ने भाग लिया ।
Post a Comment
Blogger Facebook