Ads (728x90)

नागपुर दि. 21 : बीड जिले के उर्दू माध्यम के स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे। यह जानकारी आज विधान परिषद में शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने दी।

सदस्य अमरसिंह पंडित ने उर्दू शिक्षकों के पद भरने के संबंध में प्रश्न उपस्थित किया था। श्री तावडेÞ ने कहा कि वर्ष 2017-18 शैक्षणिक वर्ष में उर्दू माध्यम के कक्षा 11 वीं और 12 वीं में 79 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। तलवाडा के जिला परिषद का उर्दू स्कूल मान्यता प्राप्त है, यहां उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है।
इस अवसर पर चर्चा में सदस्य सदस्य  विक्रम काले, सतीश चव्हाण,  हुस्नबानू खलिफे ने भाग लिया।

Post a Comment

Blogger