नागपुर, दि. 21 : राज्य में सरकारी योजनाओं के निर्माण कार्य में लगने वाले बालू , दाना के लिए नीलामी पट्टे रिजर्व रखे जाएंगे इसके बाद अन्य पट्टों की नीलामी की जाएगी, यह बात राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने आज विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना के जवाब में कही ।
सदस्य सुनील केदार द्वारा इस संबंध में ध्रानिकर्षण सूचना दी गई थी जिसका उत्तर देते हुए श्री पाटिल ने कहा कि नागपुर जिले में गुण खनिज का स्वामित्व अप्रैल से 15 दिसम्बर 2027 तक 64.77 करोड़ रुपये तथा गौण खनिज के अवैध वाहनों के 590 मामलों में 1 करोड़ 15 लाख रुपये दंड की रकम वसूल की गई है । सरकारी कामों के लिए गौण खनिजों को प्रधानता दी जाती है । नागपुर जि ए में 24 लाइसेंस दिये जाने के संबंध में विभागीय आयुक्त के माध्यम से आठ दिन के भीतर जाँच करवाई जाएगी ,श्री पाटिल ने कहा ।
चर्चा में विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने भाग लिया ।
सदस्य सुनील केदार द्वारा इस संबंध में ध्रानिकर्षण सूचना दी गई थी जिसका उत्तर देते हुए श्री पाटिल ने कहा कि नागपुर जिले में गुण खनिज का स्वामित्व अप्रैल से 15 दिसम्बर 2027 तक 64.77 करोड़ रुपये तथा गौण खनिज के अवैध वाहनों के 590 मामलों में 1 करोड़ 15 लाख रुपये दंड की रकम वसूल की गई है । सरकारी कामों के लिए गौण खनिजों को प्रधानता दी जाती है । नागपुर जि ए में 24 लाइसेंस दिये जाने के संबंध में विभागीय आयुक्त के माध्यम से आठ दिन के भीतर जाँच करवाई जाएगी ,श्री पाटिल ने कहा ।
चर्चा में विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने भाग लिया ।
Post a Comment
Blogger Facebook