Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। दाह संस्कार में जा रहे एक युवा की ट्रेक्टर की चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की खबर से जहां एक ओर परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पंचनामा करने के उपरान्त शव विच्छेदन के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया हैै। जब कि पुलिस को समाचार भेजे जाने तक तहरीर किसी के भी द्वारा नहीं दी गयी। घटना के विषय में बताया गया कि थाना तिर्वा की चैकी अमोलर के गा्रम सकरानी निवासी 40 वर्षीय समशेर पुत्र मुलायम अपने ही गांव में किसी की मौत होने पर उसके दाह संस्कार में सामिल होने के लिए ट्रेक्टर से मेंहदी घाट जा रहा था पूर्वी बाईपास के समीप वह ट्रेक्टर ट्राली से उछलकर नीचे सडक पर आ गिरा और ट्राली का पहिया उसे रौंदता हुआ आगे निकल गया जिसके फलस्वरूप उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।

Post a Comment

Blogger