Ads (728x90)



पीएसएम महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरूषकृत

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। पंडिण्त सुंदरलाल मेमोरियल परास्नातक महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का गुरूवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ समापन हो गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डां0 शशि प्रभा अग्निहोत्री ने संयुक्त रूप से बने क्रीडा चैंम्पियन वारिस अली व अरूण कुमार और छात्रा चैम्पियन बेबी को चैम्पियन ट्रोफी देकर पुरूषकृत किया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख नबाब सिंह यादव ने भारोतोलन व कुस्ती चैम्पियन कासिम व अखलाक एवं कुस्ती चैम्पियन आयुष यादव को नगद धनराशि के साथ चैम्पियन ट्रोफी व प्रमाण पत्र देकर पुरूषकृत किया गया।

पीएसएम महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्या डां0 शशि प्रभा अग्निहोत्री ने कहा कि युवा अवस्था जीवन की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था होती है इसी उम्र में बनने, निखरने और आगे बढने का अवसर मिलता है वहीं इसके विपरीत वीकृतियों की तरफ भी बढने का अवसर मिलता है। यह युवाओं को तय करना होगा कि वह रचनात्मकता की ओर जाना चाहते है या फिर बिनासत्मकता के दलदल में धसना चाहतें हैं युवाओं के लिए छात्र जीवन एक मात्र ऐसा चरण होता है जिसमें वो अपना सर्वांगीण विकास कर सकते है उन्होने छात्रों के मनोबल को प्रोत्साहित करने के लिए महाविद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें खूल कूद प्रतियोगिताऐं सबसे महत्वपूर्ण होती है। खेल कूद प्रभारी डां0 अजय सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को कोई भी व्यक्ति अकेले कुशलता पूर्वक सम्पन्न नहीं कर सकता है जब उसके साथ छोटे से छोटा व्यक्ति और बडे से बडा व्यक्ति सहयोग प्रदान नहीं करता है। महाविद्यालय के परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिससे खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न करायी जा सके। महाविद्यालय के दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन पर छात्र चैम्पियन बने वारिस अली व अरूण कुमार, छात्रा चैम्पियन बेबी भारोत्तोलन चैम्पियन कासिम व अखलाख, कुस्ती चैम्पियन आयुष यादव के अलावा 4 सौ मीटर छात्र वर्ग के दौड में वारिस अली प्रथम इमरान द्वितीय व कासिम तृतीय, छात्रा वर्ग में बेबी प्रथम, रूचि यादव द्वितीय व अलका तृतीय, लम्बी कूद प्रतियोगिता छात्र वर्ग में कासिम प्रथम, सचिन द्वितीय व आयुष यादव तृतीय, छात्रा वर्ग में रामा यादव प्रथम, कामिनी द्वितीय व अर्चना तृतीय 15 सौ मीटर दौड छात्र वर्ग में गोविन्द प्रथम, वारिस अली द्वितीय व सुनील कुमार तृतीय, तीन पैर की दौड प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में ज्योति व आकृति प्रथम, सुधा व कंचन द्वितीय, रूचि व हिंमाशी तृतीय, जैविलन थ्रो छात्र वर्ग में अरूण कुमार प्रथम रवि कुमार द्वितीय व अभय दुबे तृतीय छात्रा वर्ग में बेबी प्रथम, तेजस्वनी द्वितीय व रूचि तृतीय तथा रस्सा कसी प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग की छात्राऐं विजयी रही। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षिक व कर्मचारी मौजूद रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या ने 22 दिसम्बर से महाविद्यालय का शीतकालीन अवकाश घोषित किया है अब महाविद्यालय 2 जनवरी को अपने निर्धारित समय से खुलेगा।

Post a Comment

Blogger