निर्माणाधीन ओवर व्रिज पर खडे टैम्पो
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा
कन्नौज। समाजवादी पार्टी ने अपने शासन काल के दौरान जनपद मुख्यालय के तिर्वा क्रासिंग पर लगने वाले भारी जाम की झाम से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए 24 करोड से अधिक का वजट स्वीकृत कर तिर्वा क्रासिंग पर ओवर व्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराया था किन्तु बदलते वक्त के साथ सपा सरकार के जाते ही तिर्वा क्रासिंग पर बनने वाले ओवर व्रिज पर ग्रहण लग गया जो मौजूदा समय यातायात पुलिस विभाग की अनुकंपा से टैम्पो स्टैंण्ड के रूप में तबदील हो गया है। जो आम लोगों को सुगमता दिलाने के बजाय चिढाने का काम कर रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेको वार शासन स्तर पर कार्यवाही हेतु पत्र भेजे गये किन्तु धन स्वीकृत न होने के अभाव में अधूरा पडा हुआ है।
गौर तलब हो कि प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे जिनकी धर्म पत्नी मौजूदा समय में कन्नौज लोक सभा से सांसद है जिन्होने नगर के सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले तिर्वा क्रासिंग चैराहे पर रेलवे क्रासिंग होने के कारण भारी जाम की स्थित को जब देखा तो उसे मुख्यमंत्री ने अपने संज्ञान में लेते हुए राज्य सेतु निगम को तिर्वा क्रासिंग पर ओवर व्रिज का निर्माण कार्य कराये जाने की जिम्मेदारी सौंपते हुए 24 करोड 20 लाख रूपये का बजट स्वीकृत कर दिया और तिर्वा क्रासिंग पर राज्य सेतु निगम द्वारा ओवर व्रिज का निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू करा दिया गया जो मिल रहे बजट के साथ तेजी से बनने लगा किन्तु उसी समय हुए विधान सभा चुनाव में सपा सरकार के जाते ही ओवर व्रिज के निर्माण पर ग्रहण लग गया यहां यह बताते चले कि ओवर व्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने के करीब था जिसमें जीटी रोड व रेलवे क्रासिंग का हिस्सा ही अवशेष बचा था जिसे पूरा कराये जाने के लिए लोहे के गाटर भी आ चुके थे जो आज भी जीटी रोड के फुटपाथ पर रखे हुए है और आम आदमी उसी जाम की झाम से आज भी जूझ रहा है जिसने ओवर व्रिज के निर्माण होने पर जो खुशी जाहिर की थी आज वही खुशी उसके लिए नासूर बन गयी है। मौजूदा समय मंे यातायात पुलिस विभाग ने ओवर व्रिज को टैम्पो स्टैण्ड के रूप में परिवर्तित कर दिया है जहां पूरे दिन टैम्पो की लम्बी कतारे लगी रहती है और तिर्वा क्रासिंग पर आम लोगों को पहले की तरह ही जूझना पड रहा है आखिर ओवर व्रिज का निर्माण कार्य कब पूरा होगा इसका जबाब भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है।
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा
कन्नौज। समाजवादी पार्टी ने अपने शासन काल के दौरान जनपद मुख्यालय के तिर्वा क्रासिंग पर लगने वाले भारी जाम की झाम से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए 24 करोड से अधिक का वजट स्वीकृत कर तिर्वा क्रासिंग पर ओवर व्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराया था किन्तु बदलते वक्त के साथ सपा सरकार के जाते ही तिर्वा क्रासिंग पर बनने वाले ओवर व्रिज पर ग्रहण लग गया जो मौजूदा समय यातायात पुलिस विभाग की अनुकंपा से टैम्पो स्टैंण्ड के रूप में तबदील हो गया है। जो आम लोगों को सुगमता दिलाने के बजाय चिढाने का काम कर रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेको वार शासन स्तर पर कार्यवाही हेतु पत्र भेजे गये किन्तु धन स्वीकृत न होने के अभाव में अधूरा पडा हुआ है।
गौर तलब हो कि प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे जिनकी धर्म पत्नी मौजूदा समय में कन्नौज लोक सभा से सांसद है जिन्होने नगर के सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले तिर्वा क्रासिंग चैराहे पर रेलवे क्रासिंग होने के कारण भारी जाम की स्थित को जब देखा तो उसे मुख्यमंत्री ने अपने संज्ञान में लेते हुए राज्य सेतु निगम को तिर्वा क्रासिंग पर ओवर व्रिज का निर्माण कार्य कराये जाने की जिम्मेदारी सौंपते हुए 24 करोड 20 लाख रूपये का बजट स्वीकृत कर दिया और तिर्वा क्रासिंग पर राज्य सेतु निगम द्वारा ओवर व्रिज का निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू करा दिया गया जो मिल रहे बजट के साथ तेजी से बनने लगा किन्तु उसी समय हुए विधान सभा चुनाव में सपा सरकार के जाते ही ओवर व्रिज के निर्माण पर ग्रहण लग गया यहां यह बताते चले कि ओवर व्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने के करीब था जिसमें जीटी रोड व रेलवे क्रासिंग का हिस्सा ही अवशेष बचा था जिसे पूरा कराये जाने के लिए लोहे के गाटर भी आ चुके थे जो आज भी जीटी रोड के फुटपाथ पर रखे हुए है और आम आदमी उसी जाम की झाम से आज भी जूझ रहा है जिसने ओवर व्रिज के निर्माण होने पर जो खुशी जाहिर की थी आज वही खुशी उसके लिए नासूर बन गयी है। मौजूदा समय मंे यातायात पुलिस विभाग ने ओवर व्रिज को टैम्पो स्टैण्ड के रूप में परिवर्तित कर दिया है जहां पूरे दिन टैम्पो की लम्बी कतारे लगी रहती है और तिर्वा क्रासिंग पर आम लोगों को पहले की तरह ही जूझना पड रहा है आखिर ओवर व्रिज का निर्माण कार्य कब पूरा होगा इसका जबाब भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है।
Post a Comment
Blogger Facebook