Ads (728x90)

बांदा, हिन्दुस्तान की आवाज़,सन्तोष कुषवाहा

बांदा जिले के बदौसा कस्बे में सोमवती अमावस्या के दिन साम करीब 9 बजे नेषनल हाईबे 76 में बांदा से कर्वी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक नें कैम्पर, अल्टो और छोटा हांथी को टक्कर मार हावा में लहराते हुए शंकर किराना स्टोर को तोड़ किराना ब्यवसाई को घायल किया। इस हादसे में लाखों का नुकसान हुआ मगर सभी बाल बाल बचे। चालक और खल्लासी को बदौसा पुलिस नें पब्लिक की मदद से गम्भीर अवस्था में सीएचसी अतर्रा भेजा जहां से उन्हें बांदा रेफर कर दिया गया।

18 दिसम्बर 2017 सोमवार की साम करीब 9 बजे नेषनल हाईबे 76 में जय राम सिंह ट्रांस्पोर्ट कम्पनी, संकट मोचन मंदिर बांदा का एक ट्रक नम्बर यूपी 78 ए0टी0 9215 तेज रफ्तार से बांदा से कर्वी की ओर जा रहा था, ट्रक जैसे ही बदौसा पुलिस थाने के पास के मोड पर गुजरा ट्रक चालक सुनील का संतुलन बिगड गया और महालक्ष्मी ट्रेडर्स के समीप बिद्युत ट्रांस्फार्मर के सामने अरुण कुमार षिवहरे पुत्र विरेन्द्र षिवहरे निवासी भरुआसुमेरपुर जनपद हमीरपुर की खडी कैम्पर यूपी 91 टी 3378 में जोर से टक्कर मारा जिससे कैम्पर हवा में उडती हुई किषोरी लाल गुप्ता के मकान के सामने जा जागिरी और राजेष षिवहरे की अल्टो नम्बर यूपी 90 एफ 7360 के परखच्चे उडाते हुए फिल्मी स्टाइल में टक्कर मार छोटा हांथी यूपी 90टी 4352 को ठोंक, गाय को रौंदते हुए ट्रक के आक्रामक तेवर को देख आस-पास के लोगों की सांसे थम सी गयी थी, जो जहां थे, वहीं पर रुक गये।

देखते ही देखते ट्रक के तांडव का षिकार शंकर किराना स्टोर बदौसा के मांलिक सुनील कुमार गुप्ता उर्फ कल्लू उम्र 32 वर्ष पुत्र शंकर लाल गुप्ता निवासी बरछा(ब) की किराना की दूकान को रौंद कर तहस नहस कर दिया। ट्रक का अगला हिस्सा कल्लू के ऊपर था परिजनों नें उसे एक घण्टे में मलबे से निकाला और सुनील उर्फ कल्लू उम्र 30 वर्ष बाल-बाल बचा।

शंकर किराना स्टोर में घुसे ट्रक में फंसे चालक सुनील उम्र 30 वर्ष, धर्मेन्द्र पुत्र कुश निवासी राजापुर जनपद चित्रकूट को स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक की खिडकी काट कर निकाला और बदौसा पुलिस नें 108 एम्बूलेंस बुला कर सीएचसी अतर्रा उपचार के लिए भेजा गया। सीएचसी के चिकित्सकों ने दोनों को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल बांदा रेफर कर दिया।

इस घटना से शंकर लाल गुप्ता का मकान और किराना की दूकान पूरी तरह से नष्ट हो गयी। जिससे 7 से 8 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। सन्तोष कुमार पुत्र सुमेर प्रसाद निवासी बदौसा का छोटा हांथी और राजेष की अल्टो, अरुण कुमार शिवहरे की कैम्पर बुरी तरह से क्षतिगृस्त हो गयी है, लाखों रुपये का नुकसान हुआ।

Post a Comment

Blogger