मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के मोहनपुर पहाड़ी पर सोमवार को अपराह्न 3 बजे बिहार से महाराष्ट्र के कोल्हापुर को जा रही धान लदी ट्रक असंतुलित होकर पलट गईं। जिसमे 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलो में खलासी भोला 22 वर्ष निवासी समुदवा चुनार, चालक दुलारे 24 वर्ष निवासी घाटमपुर जमालपुर एवं एक अन्य जलालुद्दीन 36 वर्ष निवासी जलालपुरष् जौनपुर है। घटनास्थल पर पहुँची यूपी 100 पी आर वी 1080 ने सभी घायलों को इलाज हेतु प्राइवेट गाड़ी से पी एच सी पडरी ले आये जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर हास्पिटल रेफर कर दिए गए है।
Post a Comment
Blogger Facebook